*कोटेदार क्षेत्रीय विधायक के नाम पर कर रहा खूलेआम धांधली विधायक का नाम कर रहा बदनाम*
रिपोर्ट-सूरज कुमारक्षेत्रीय विधायक को अपना रिस्तेदार बताकर गांव की जनता को डरा कर खुलेआम।
कर रहा धांधली
राशन वितरण में हो रही धांधली, कार्डधारकों को भी नहीं मिल रहा राशन
उन्नाव/ मियागंज
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए कम दर पर राशन की व्यवस्था की है।
वहीं राशन वितरण में हो रही धांधली की वजह से राहत की बजाए कमजोर तबके के लोगो की परेशानियाँ बढ़ती जा रही है।
कोटेदार की कार्यशैली सरकार के मंसूबो पर पानी फेरने का काम कर रही है।
ताजा मामला मियाँगंज ब्लाक की ग्राम सभा अहरा डणिया का है।
जहाँ कोटेदार रमेश के द्वारा राशन वितरण न किये जाने से जनता परेशान है।
जनता द्वारा इसकी शिकायत ग्राम प्रधान मूलचंद्र से की ।
जब ग्राम प्रधान द्वारा कोटेदार रमेश से बात करने के लिए गए तो कोटेदार रमेश ने ग्राम प्रधान को गाली देकर भगा दिया।
कहा कि राशन नही बाटूंगा जो करना हो कर लो ।
मेरे रिस्तेदारों की पहुँच बहुत ऊँची तक है।तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते ह
जिसका खामयाजा जनता भुगत रही है।
अब सोचने की बात यह है।कि इस कोटेदार पे कार्यवाही होगी।
या जनता को इन्ही हालातो में जीना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें