खसरा और रुबेला के प्रति लोगों को बच्चों ने किया जागरुक,
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झाँसी। खसरा और रुबेला के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आज झांसी के एक स्थानीय स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। जिसमें बच्चों के हाथों में खसरा और रुबेला की जानकारी लिखी हुई तख्तियां थी। इसके अलावा परिवहन सुरक्षा नियमों, प्लास्टिक प्रदूषण एवं मोबाईल जनित दुष्प्रभाव इत्यादि विषयों पर जन जागरूकता के संदेश बच्चों द्वारा पम्पलेट्स एवं नारे द्वारा दिये गये।
रैली का डॉ॰ सुशील प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभाम्भ किया गया। यह रैली स्कूल से प्रारम्भ होकर ईलाइट चौराहा पहुंची। जहां स्कूल के बच्चों ने “एमआर का टीका स्वस्थ जीवन का तरीका” के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ॰ सुशील प्रकाश ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बताया कि खसरा और रूबेला जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए एमआर टीकाकरण ही एक मात्र उपाय हैं। यह टीका पूर्णतया सुरक्षित हैं। इसलिए जनता से उनकी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवाएँ। इसके बाद ईलाइट चौराहे पर प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वहां आये हुए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्कूल के डायरेक्टर आजम अली खान, प्रधानाचार्य एरम हाशमी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, ऋषि पाण्डेय, मो० साकेत, मो0 फुरकन, फ़ौजिया, अजरा, पारुल अरोड़ा, नगमा, अमान, सहिद खान मदरसा सहयोग समिति से अलीम अहमद, रमजान, क़दीम अहमद एवं यूनिसेफ से ग्वासुद्दीन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें