उमा बोलीं- नसीरुद्दीन शाह शर्म करो, जिसका खा रहे उसी को कर रहे बदनाम
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी।जिस देश का खा रहे हो उसी देश में डरने की बात कहकर तौहीन की जा रही है। इससे ज्यादा शर्म करने और डूब मरने वाली कोई बात नहीं है। यह कहना है केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का। जिन्होंने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि उन्हें भारत में डर लगता है।
झांसी-ललितपुर सांसद/केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सड़क मार्ग होते हुए झांसी पहुंची। जहां उन्होंने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिये गये ब्यान पर कहा कि हमारे देश में जान दांव पर लगाकर गऊ माता की रक्षा करने की परम्परा रही है। आज सबसे ज्यादा नक्सली हमले यदि कहीं हो रहे है तो वह अमेरिका जैसे देशों हो रहे हैं। जहां सिक्खों की पगड़ी देखकर उन पर हमले किये जाते हैं। वहां जिस नाम के साथ खान लगा होता हो वहां अमेरिका के कस्टम पर, हवाई अड्डे पर कपड़े उतारकर पूरी जांच होती है। चाहे फिर वह मंत्री हो या फिर अभिनेता। जिन्होंने यह बयान दिया है वह उनसे पूंछना चाहती है कि दुनिया में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक के लिए सुरक्षित स्थान यदि कहीं है तो वह भारत देश है। यहां आपकी फिल्मे देखी जाती हैं और आप अरबों की कमाई करते हो। जिस देश का खा रहे है उसी देश में डरने की बात कह रहे हो। इससे बड़ी शर्म करने और डूब मरने वाली बात कोई नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें