सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरज जनहित एसोसिएशन ने जारी की अपने ऑफिसर्स की सूची।

सूरज जनहित एसोसिएशन ने जारी की अपने ऑफिसर्स की सूची - 2018 सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी) ने अपने ऑफिसर्स की  सूची - 2018 सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज कुमार जी ने एनजीओ के ऑफिसर्स की सूची जारी की।

आल इंडिया ओबीसी अधिकार संगठन ने स्थापना दिवस मनाया।

जितेन्दर पांचाल मथुरा  जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट  मथुरा  25 दिसम्बर 2017 किसान भवन डेम्पीयर नगर मथुरा में आल इण्डिया ओ बी सी अधिकार सगठंन के द्धारा स्थापना दिवस पर पिछडा वर्ग महा सम्मेलन व सम्मान समारोह मनाया गया है   अनेक प्रदेशो से ओ बी सी व एस सी सगंठन के पदाधिकारीयों ने भाग लिया  तथा ओ बी सी के अधिकारी पर प्रकाश डाला  अधिकारो की एक साथ मिलकर लडाई लडने के लिए आह्रान किया गया

पांचाल समाज बैठक में पांचाल समाज को लेकर चिंतन और मनन।

जितेन्दर पांचाल जिलाध्यक्ष मथुरा की रिपोर्ट अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के नेतृत्व में माननीय  रोहतास पांचाल संगठन संरक्षक ,मुकेश पांचाल, ज्ञानचंद पांचाल और उनके पिता जगन्नाथ पांचाल जी निवासी शेरगढ़ मांट विधानसभा शेरगढ़ परिवार द्वारा प्रथम होली मिलन समारोह अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के नेतृत्व में कराया गया जिसमें दूरदराज के पांचाल समाज के सभी गणमान्य लोग  अलीगढ़ मथुरा भरतपुर अलवर पलवल होडल दिल्ली गुडगांव और भी बहुत जिलों से हमारे पांचाल गणमान्य एवं समाज प्रचारक वहां उपस्थित हुए जिसमें अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के अध्यक्ष माननीय प्रीत पांचाल मुख्य वक्ता रहे उन्होंने संगठन के सभी उद्देश्य और अभी तक हासिल की उपाधियों के बारे में आगे की प्रक्रिया के बारे में समस्त पांचाल समाज को बताते हुए अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन को एक नई दिशा एवं अखिल भारतीय नाम को आगे बढ़ाने के लिए सब का समर्थन  आशीर्वाद लिया जिसमें हमारे समस्त संगठन पदाधिकारी मांट विधानसभा छाता विधानसभा मथुरा विधानसभा एवं गोवर्धन विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आई हुई समस्त पांचाल समाज को एक अश्वासन प्राप्त हु
सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने किया बच्चों को  मार्गदर्शन दिया     उत्तर प्रदेश, सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो ) की रिपोर्ट सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने किया बच्चों को मार्गदर्शन दिया  (जनपद उन्नाव)  सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने 11/11/2017 को *चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन एम0आर0 शिशु विद्यालय में किया था । जिसमे  100 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। आज *चित्रकला प्रतियोगिता* का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें से प्रथम स्थान में मोहिनी , द्वितीय स्थान मांसी तथा तृतीय स्थान संदीप ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  *सूरज जनहित एसोसिएशन* शिक्षा के साथ ही कई सामाजिक कुरीतियां जो कि समाज को धीरे- धीरे पतन की ओर ले जा रही है।,इत्यादि कुरीतियों से युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं।तथा आम लोगों को जागरूक करने का काम