मण्डलायुक्त शुभाष शर्मा ने विन्टेज कार रैली को दिखाई झण्डी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर l बिठूर गंगा महोत्सव के तीसरे दिन का आगाज विंटेज कार रैली से किया गया कार रैली को विनायक श्री एन आर आई सिटी से बिठूर नाना राव पार्क के लिए झंडी दिखाकर मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने रवाना किया विंटेज कार रैली मैनावती मार्ग से होती हुई नाना राव पेशवा स्मारक पहुंची जहां जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत एडीजी अविनाश चंद्र मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के अलावा एन आर आई सिटी विनायक श्री डायरेक्टर एसके पालीवाल आईपीएस रिटायर्ड विजय शंकर सिंह मैनेजर सतीश अग्रवाल साक्षी गुप्ता विंटेज कार रैली में प्रमुख रूप से मौजूद थे के द्वारा कार मालिकों को महोत्सव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही सम्मिलित करें जिनमें मॉरिस माइनर - सन 1948 आइंस्टीन इंग्लैंड 1930 लोबो नट फोर्ट 1942 विलीज 1956 एंबेसडर मार्क वन 1962 प्ले मत 1954 रॉयल राइस 1913 फोर्ट पिक अप 1928 फोर्ड जीप 1942 विलेज कार 1952 रैली का मुख्य आकर्षण रही इसके उपरांत बिठूर महोत्सव के मंच पर ब्लॉक कल्याणपुर के सभी विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा नारी सशक्तिकरण विशेष सम्मेलन ने एक टॉक शो आयोजित किया गया जिसमें कानपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं श्रीमती नीलम चौधरी एसआई श्रीमती संगीता श्रीवास्तव श्रीमती वंदना देवराय डॉक्टर वारसी सिंह श्रीमती मनप्रीत कौर श्रीमती प्रेरणा सिंह श्रीमती रिजवान शाहिद पूनम कपूर सदस्य राज्य महिला आयोग मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला शर्मा धर्मपत्नी आयुक्त मंडल कानपुर ने मंच से उपस्थित महिलाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को मंच के माध्यम से समझाएं वहीं मंच से छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का मंचन किया गया जिन प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से मेहंदी प्रतियोगिता ने मानसी सैनी निधि प्रियंका को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार रंगोली प्रतियोगिता मे आकांक्षा रेनू निगम एकता सविता को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता मे ज्योति पायल और कोमल को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला है इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएस प्रतिभा सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इसके उपरांत नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में तीन स्टेटस एआई 100 छात्रों एवं छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से पेश की जिसमें अरुणाचल प्रदेश से आई छात्राओं की टीम ने फसल कटाई से पहले अन्य देवता को प्रसन्न करने का लोक गीत गाकर नृत्य प्रस्तुत किया मेघालय प्रदेश से आए तीन प्रजातियों के अनेकता में एकता का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया वहीं उत्तर प्रदेश से विभिन्न बाल कलाकारों ने गणेश स्तुति शिव स्तुति देशभक्ति से प्रेरित गीत मराठी गीत पंजाबी गीत भोजपुरी गीत नृत्य के माध्यम से बिठूर महोत्सव में मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें