दस दिवसीय जैविक खेती पर प्रशिक्षण शुरू
रिपोर्ट-नाजमा आब्दी
झांसी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत पतंजलि कृषक समृद्धि प्रोग्राम का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में दस दिवसीय जैविक खेती पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शनिवार कृषकों को बुवि के जैविक कृषि पृक्षेत्र का भ्रमण कराया गया एवं किसानों को सस्य विज्ञान के बारे में बताया गया। डा. आरके शुक्ला ने इण्टर क्रॉपिंग एवं मिक्स क्रॉपिंग के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डा सीबी सिंह निदेशक कृषि बुवि ने कृषि फार्म पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। डा रामवीर सिंह ने कृषक को पॉमारोजा एवं लेमन ग्रास की उन्नत खेती के विषय पर विस्तार से बताया। कृषि पृक्षेत्र में प्रो जेवी वैसम्पायन कुलपति बुवि ने कृषकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया एवं कृषकों से प्रश्न उत्तर भी पूॅछे तथा कहा कि विश्वविद्यालय कृषकों को हर सम्भव मदद करेगा। इस मौके पर डा पुष्पेन्द्र यादव समन्वयक पीबीआरआई, डा बी गंगवार, डा एसके पान्डेय तथा 33 कृषकों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें