लालता प्रसाद सलौनिया
बड़े पीर से मांगी मुल्क एवं समाज मे तरक्की तथा खुशहाली की दुआ
कालपी(जालौन) वुधवार को धर्म नगरी कालपी मे हजरत गौस पाक पीरान-ए-पीर अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की पैदाइश में आयोजित होने वाले पर्व ग्यारहवीं शरीफ का पर्व धूमधाम एवं शानो शौकत मनाया गया। अकीदतमंदों ने मुल्क एवं समाज की खुशहाली के लिए दुआये मांगी।कार्यक्रम के तहत नगर मुहल्ला मिर्जामंडी में स्थित अस्थाना बड़े पीर में आकर्षक सजावट एवं रोशनी का आयोजन किया गया। परंपरागत ढंग से दोपहर को परिसर में मेले के मौके पर महिलाओं तथा बच्चों ने हाजिरी देकर मन्नते मांगी तथा श्रद्धापूर्वक फातिहा कराकर लंगर वितरित किया। परिसकर में स्थित दारुल उलूम गौसिया मजीदिया में दो दिवसीय जश्न-ए-गौसुल वरा के जलसे में मौलाना सैयद गौहर रब्बानी मसऊदी बांदा, मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज इरशाद अशरफी, हजरत कारी मोहम्मद जसीम, मुफ़्ती तारिक बरकाती आदि इस्लामिक विद्वानों ने अपने अपने संबोधन में हजरत गौस पाक रहमतुल्ला अलैह के संस्मरणों को सनाते हुये उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।
फोटो - बड़े पीर के आस्ताने मे
मौजूद अकीदत मंद
गौस पाक के आस्ताने मे उमड़े अकीदतमंद
बड़े पीर से मांगी मुल्क एवं समाज मे तरक्की तथा खुशहाली की दुआ
कालपी(जालौन) वुधवार को धर्म नगरी कालपी मे हजरत गौस पाक पीरान-ए-पीर अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की पैदाइश में आयोजित होने वाले पर्व ग्यारहवीं शरीफ का पर्व धूमधाम एवं शानो शौकत मनाया गया। अकीदतमंदों ने मुल्क एवं समाज की खुशहाली के लिए दुआये मांगी।कार्यक्रम के तहत नगर मुहल्ला मिर्जामंडी में स्थित अस्थाना बड़े पीर में आकर्षक सजावट एवं रोशनी का आयोजन किया गया। परंपरागत ढंग से दोपहर को परिसर में मेले के मौके पर महिलाओं तथा बच्चों ने हाजिरी देकर मन्नते मांगी तथा श्रद्धापूर्वक फातिहा कराकर लंगर वितरित किया। परिसकर में स्थित दारुल उलूम गौसिया मजीदिया में दो दिवसीय जश्न-ए-गौसुल वरा के जलसे में मौलाना सैयद गौहर रब्बानी मसऊदी बांदा, मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज इरशाद अशरफी, हजरत कारी मोहम्मद जसीम, मुफ़्ती तारिक बरकाती आदि इस्लामिक विद्वानों ने अपने अपने संबोधन में हजरत गौस पाक रहमतुल्ला अलैह के संस्मरणों को सनाते हुये उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।
फोटो - बड़े पीर के आस्ताने मे
मौजूद अकीदत मंद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें