गंगा महोत्सव 2018 का शुभारम्भ स्थानीय कलाकारो से
कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर। बिठूर मे कल से शुरू होने जा रहा है बिठूर गंगा महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है 4 दिनों तक चलने वाले इस का र्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे कानपुर जिले के आला अफसर एडीएम फाइनेंस उप जिलाधिकारी कानपुर नगर सीडीओ एवं एसपी वेस्ट कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया l बिठूर में हो रहे गंगा महोत्सव में जहां आजादी से जुड़ी क्रांतिकारियों की झलकियां का अनूठा संगम देखने को मिलेगा वहीं ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक नगरी बिठूर के महत्व की स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से की जाएगी जिला प्रशासन द्वारा बिठूर में हो रहे गंगा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल दर्शाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है वहीं प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए प्रदर्शनी के स्टॉल महोत्सव में सजने लगे हैं इंस्टॉल ओं में प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहेंगे कानपुर का चमड़ा उद्योग लखनऊ का चिकन कानपुर की स्वादिष्ट व्यंजन एवं बरेली बरेली के बांसों से बने सामान व अन्य शहरों से आए शिल्प एवं क्राफ्ट का अद्भुत नमूना महोत्सव में देखने को मिलेगा l सुरक्षा के मद्देनजर एडीएम फाइनेंस संजय चौहान एसडीएम सदर संजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी एसपी बेस्ट संजीव सुमन थानाध्यक्ष बिठूर अनुराग सिंह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनय शुक्ला चंद्र किशोर शुक्ला मारुत मिश्र नाना राव पेशवा स्मारक सहायक प्रबंधक उमेंद्र कुमार यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें