लालता प्रसाद सलौनिया
एसडीओ ने टूटे तार सही कराए, आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराई
कालपी(जालौन) बुधवार को कालपी नगर मे हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने से नगरीय कई मोहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। व्यवस्था को सुधारने के लिए कर्मचारियों के साथ उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी नगरीय क्षेत्र के तमाम स्थानों में 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार निकले हुये हैं। रात 3 बजे अचानक तहसील कालपी के समीप निकली हाईटेंशन लाइट के तार टूट गया। जिससे रामगंज, रावगंज, कदौरा पाठक आदि स्थानों की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई। आनन-फानन में एस.डी.ओ अभिषेक सचान के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुची तथा हाईटेंशन लाइन को सुधारने के लिए कर्मचारी जुट गये। दोपहर को आपूर्ति शुरू हो सकी।
विभागीय कार्यालय मे पत्रकार वार्ता करते हुये उपखंड अधिकारी कालपी अभिषेक सचान ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ए.के गुप्ता के निर्देशन में पुराने खम्भो, तारो व ट्रांसफॉर्मर स्थलों को चिन्हित कराया जा चुका है तथा प्राक्कल तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन लाइन के 55 खम्भो को हटाकर नये विद्युत पोल लगाये जाने का काम शुरू हो गया है। इसी प्रकार तीन दर्जन स्थानों में खुले ट्रांसफार्मरों के चारो तरफ वैरीकेंटिंग कराई जायेगी।
फोटो - नगरीय विधुत आपूर्ति व्यवस्था मे जुटे कर्मचारी
एसडीओ ने टूटे तार सही कराए, आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराई
पुराने 55 पोल बदलने का कार्य
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी नगरीय क्षेत्र के तमाम स्थानों में 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार निकले हुये हैं। रात 3 बजे अचानक तहसील कालपी के समीप निकली हाईटेंशन लाइट के तार टूट गया। जिससे रामगंज, रावगंज, कदौरा पाठक आदि स्थानों की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई। आनन-फानन में एस.डी.ओ अभिषेक सचान के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुची तथा हाईटेंशन लाइन को सुधारने के लिए कर्मचारी जुट गये। दोपहर को आपूर्ति शुरू हो सकी।
विभागीय कार्यालय मे पत्रकार वार्ता करते हुये उपखंड अधिकारी कालपी अभिषेक सचान ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ए.के गुप्ता के निर्देशन में पुराने खम्भो, तारो व ट्रांसफॉर्मर स्थलों को चिन्हित कराया जा चुका है तथा प्राक्कल तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन लाइन के 55 खम्भो को हटाकर नये विद्युत पोल लगाये जाने का काम शुरू हो गया है। इसी प्रकार तीन दर्जन स्थानों में खुले ट्रांसफार्मरों के चारो तरफ वैरीकेंटिंग कराई जायेगी।
फोटो - नगरीय विधुत आपूर्ति व्यवस्था मे जुटे कर्मचारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें