ग्राहक बनकर आये असलहाधारी बदमाशों ने मोटर्स पार्ट्स व्यापारी के घर घुस गये। बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट
ग्राहक बनकर आये असलहाधारी बदमाशों ने मोटर्स पार्ट्स व्यापारी के घर घुस गये। बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट
रिपोर्ट-नाजमा आब्दी
चिरगांव थाना क्षेत्र में ग्राहक बनकर आये असलहाधारी बदमाशों ने मोटर्स पार्ट्स व्यापारी के घर घुस गये। बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट कर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी कर पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
मोहल्ला पहाड़ी चुंगी निवासी अनिल जैन की घर के नीचे मोटर्स पार्ट्स की दुकान खोले है और ऊपरी मंजिल में रहते। शनिवार की रात्रि जब अनिल दुकान बंद कर अपने घर में चले तो कुछ देर बाद चार अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचे और दुकान खुलवाने के लिए उन्होंने शटर को खटखटाना शुरू कर दिया। इस पर व्यापारी के घर में रहने वाला लड़के ने दुकान खोली तो उक्त युवकों ने सर्वो कम्पनी का ऑयल मांगा तो लड़के ने सर्वो कम्पनी का ऑयल न होने की बात कही। इस पर युवकों ने दूसरी कम्पनी का ऑयल की मांग की। यह सुनने के बाद लड़का अनिल जैन के पास पहुंचा और अभी दोनों बात कर ही रहे थे। तभी उक्त चारों युवक कमरे में पहुंच गये। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता चारों ने व्यापारी व लड़के को बंधक बना लिया जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी मारपीट कर असलाहों से धमकाया। इस पर अनिल जैन ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद असलाहा की दम पर बदमाशों ने घर में रखी लगभग ढाई लाख की नकदी और सोने-चांदी के गहने लूट कर भाग गये। इसके बाद किसी प्रकार अनिल जैन बंधन से मुक्त हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी करने के बाद पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्व मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी ने दिये बदमाशों को पकड़ने के निर्देश
व्यापारी के घर हुई लूट पाट की सूचना मिलने पर एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद घटना के खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी ने कोतवाली, नवाबाद, बड़ागाँव व चिरगॉव थाना पुलिस को लगा दिया है। इन थानों की पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दविशे देनी शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें