बगहा:-बगहा एक व दो प्रखंड को ओडीएफ करने व पंचायतों मे हर घर शौचालय को लेकर की गयी बैठक ।
बगहा दिवाकर कुमारबगहा:-बगहा एक व दो के सभागार भवन में चौबीसों पंचायतों को ओडीएफ कराने के लक्ष्य को लेकर बैठक की गयी।जिसकी अध्यक्षता बगहा एक व दो के बीडीओ शशिभूषण सुमन और प्रणव कुमार गिरी ने किया। प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह व लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला सलाहाकार शशि रंजन कुमार के द्वारा प्रखंड के कृषि सम्मन्वक तथा किसान सलाहकार के तथा अन्य कर्मीयो के साथ उपस्थित रहे।बैठक में कैसे व किस तरह पंचायत व प्रखंड को समय पर ओडीएफ किया जाये।उसका रणनीति बनाने को लेकर बैठक किया गया।जिसमे बीडीओ शशिभूषण सुमन व प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि पच्चीस डेड लाईन खोला गया है।जिसमे सभी कर्मी को आंवटित पंचायतों मे पहुंचकर लोगो को जागरुक करेंगे। सुबह मे मार्निंग फलोअप तथा शाम मे चौपाल लगाकर व तथा संम्बंधीत पंचायत क्षेत्र के विद्यालय के बच्चो के द्वारा भी प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरुक कराना है।ताकी समय से पहले ही पंचायत व प्रखंड ओडीएफ हो सके।उन्होने आगे बताया की पंचायत मे लोटा,डिब्बा फेकों व जलाओ अभियान भी चलाया जाना है।तथा रात्रि मे मशाल जुलूस निकालकर लोगो मे इतना प्रेरित करे ताकि सभी लोग अपने घरो मे शौचालय का निर्माण कराएंगे।तथा अपने घर और अगल बगल साफ सफाई करके साफ सुथरा रखेगें।सभी कर्मियों को उनके क्षेत्रो मे कितना शौचालय निर्माण प्रतिदिन होता है।क्या यह कर्मी पंचायत मे किससे मिले उसका रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय मे सौंपने की भी बात बतायी गयी।अगर जो भी प्रतिनियुक्त कर्मी अपना रिर्पोट शाम मे नही देगे तथा लोगो को जागरुक कर शौचालय निर्माण कार्य नही करेगे।उनका हाजरी काटते हुए वेतन पर भी रोक लगा दिया जायेगा।बैठक मे लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड कोडिनेटर घनश्याम राम,प्रखंड कृषि पदाधिकारी पृथ्वी चंन्द्र सहित सभी नोडल पदाधिकारी,जीविका सीएम,स्वच्छाग्रही,पंचायत सचिव, एलएस और प्रखण्डाधिन तमाम कर्मीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें