सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीपरी बाजार ओवरब्रिज: धूल के कारण मास्क पहनकर हो रहा काम

सीपरी बाजार ओवरब्रिज: धूल के कारण मास्क पहनकर हो रहा काम


रिपोर्ट-अमित मिश्रा

झांसी। सीपरी बाजार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लाइन नहीं बनने के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है, इससे दुकानदारों को बिना मास्क के बैठना मुश्किल हो रहा है। राहगीरों को भी चेहरे पर रुमाल या दूसरा कपड़ा बांधना पड़ रहा है। ओवरब्रिज के नीचे बेतरतीब दुकानों के अतिक्रमण और ऑटो चालकों ने भी यातायात व्यवस्था बिगाड़ रखी है।

जून 2014 में सीपरी बाजार ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने के बाद से यहां से निकलने वाले और रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उप्र सेतु निगम अपने हिस्से का पुल बना चुका है। इससे पुल के नीचे बेतरतीब दुकानों के अतिक्रमण से पैर रखने की जगह भी नहीं बची है। सीपरी बाजार की तरफ एक ओर पुरानी दुकानें बनी हैं तो दूसरी तरफ रेलवे की संपत्ति है। रेलवे की और भी वैध और अवैध दुकानें खुली हैं। पुल के नीचे अस्थायी दुकानों और ऑटो चालकों ने अतिक्रमण कर रखा है। कई जगह लोग अपने चार पहिया वाहन खड़े करके चले जाते हैं।

नगर निगम ने इस अव्यवस्था को सुधारे बिना ही एक तरफ नाली का निर्माण शुरू करा दिया है। खोदी गई मिट्टी सड़क पर ही रख दी गई है। पुल के नीचे सड़क है नहीं। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इससे दिन भर चारों तरफ धूल ही धूल उड़ती रहती है। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। धूल के कारण दुकानदार मास्क पहनने को मजबूर हैं।

दुकान में टांग रखी पॉलीथिन
धूल के कारण मेरी दुकान पर ग्राहक आना बंद हो गए हैं। मजबूरी में दुकान में पॉलीथिन टांगनी पड़ गई। इससे बाद भी राहत नहीं है। दुकानदारी करना मुश्किल हो गया है।
- मोहित, दुकानदार।

खांसी नहीं रुकती
मैं जब सुबह दुकान खोलता हूं तो धूल की मोटी पर्त लगी मिलती है। जैसे बहुत दिनों से दुकान नहीं खुली हो। मास्क लगाने के बाद भी धूल से खांसी आती रहती है।
- रवींद्र सोनी, दुकानदार।

सब्जी लेने आना कम कर दिया
मैं प्रतिदिन सीपरी बाजार में सब्जी लेने आती थी। मगर, अब धूल के कारण यहां एक पल रुकना मुश्किल होता है। अब बहुत जरूरी होता है, तभी यहां आती हूं।
- मीरा, रेलवे कॉलोनी।

‘सीपरी बाजार ओवरब्रिज की सड़क बहुत मजबूत बनाई जाएगी और अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनेगी, ताकि वहां कोई अवैध कब्जा करके न बैठ सके। टेंडर डाले जा चुके हैं, जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।’
- प्रताप सिंह भदौरिया, नगर आयुक्त

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स...

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश ...

65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश

बगहा:- 65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश 65 वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा बगहा:- सशस्त्र सीमा बल  सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा के 65वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।दिनांक 01.12.2018 से 15.12.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इसअवसर पर 65वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उपेंद्र प्रकाश रावत ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपति महात्मा गांधी का मानना था  कि स्वच्छता ईश्वर के समान हैं।जहां स्वच्छता होती हैं वहां ईश्वर का वास होता हैं।इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए।इससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता हैं। दिनांक03.12.2018 से दिनांक 06.12.2018 तक 65वीं वाहिनी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी समवाय के जिम्मेदारी गांव के इलाकों में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरवा दोन, प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपवाल...