लोकहित की माँग को लेकर राजा राम पाल बैठे धरने पर
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के हितलाभ अलावा जन हित मे किये गये वायदा को पूरा न किये जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कानपुर जे एन के कालेज के बाहर बाकायदा मच सजाकर धरना दिया। पाल ने जनता की उठाई मांगो मे मुख्य रूप से नगर मे सोसाइटी क्षेत्र हर प्रकार के विकास से वंचित बताया जिसमे पेयजल,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से यहाँ रहने वाले वंचित है। पाल ने कहा विश्व पटल पर कानपुर मजदूरो द्वारा मैनचेस्टर की जहाँ ख्याति दिलाई थी वही मजदूर भुखमरी की कगार पर है और देश भर मे बेरोजगारी सिर उठाए है। जगह जगह कूडे कै ढेर बजबजाती नलियाँ मैनचेस्टर पर बदनुमा धब्बा आज दुनिया मे सबसे गन्दा शहर मे शुमार किया जा रहा है और यह नगर निगम की बेहयायी का नमूना है। मार्गों पर बढता अतिक्रमण रोड को सकरा कर रहाहै इसके लिए कर्मचारियो के अलावा अधिकारी जिम्मेदार है। श्रीपाल ने कहा आवारा जानवरों से जहाँ फसलो का नुक्सान होता है वही सडकों पर लोगो खास कर वाहन चलाने वालो को दिक्कत का सामना करना पडता है बल्कि यू कहो दुर्घटानाओ का सुमार बढ चला है। इनके अलावा मांगो मे कानपुर नगर से लेकर अकबरपुर मार्ग गन्दगी व कूडा मुक्त कराया जाए,सोसाइटी नियमित करण,किसानो का बिना शर्त कर्ज माफ,सरकारी विभागो मे खाली पडे पदों पर बेरोजगारो नियुक्ति दिलाई जाए, रोजमर्रा के सामान जैसे दून, गल्लां,सब्जी,फल आदि नियंत्रित दरो पर मुहय्या करवाई जावे इस मौके पर सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए गए नरेश चन्द्र त्रिपाठी नन्दराम सोनकर रामेन्द्र सिंह,प्रमोद जायसवाल श्रीपाल,धर्मराज,अमर सिंह पाल,बाबुराम सोनकर आदि मौजूद थे मुख्यमंत्री को भेजे इस पत्र मे सभी मांगो का निस्तारण करने अपेक्षा की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें