सांसद 'भोले' ने भेजा उप मुख्यमंत्री को पत्र
सूर्या न्यूज कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
कानपुर। कल ही की बात है बिठूर मे चल रहे गंगा महोत्सव के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने बिठूर को अयोध्या से सीता वन गमन मार्ग जैसे ब्रहद प्रोजेक्ट से जोडा जाए हाला कि यह माँग मूलतः जायज थी। किन्तु मछुआरे प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकएडवोकेट रमेश वर्मा ने अतीत मे बिठूर के लिए गए कुछ निर्णय या यू कहिये उठाई गयी मांग की परत को उजाड़ा और उसमे बिठूर मे स्थित ब्रह्मा वर्त घाट को हरि की पीढ़ी की तरह विकशित किये को इसकी गरिमा के अनुरूप समझा। फिलहाल अकबर पुर लोक सभा से निर्वाचित सांसद देवेन्द्र सिंह "भोल" जी ने मुख्य मंत्री ,उप मुख्यमंत्री को अपनी सोच को पत्र के माध्यम से प्रेषित किया देखना यह है कि इस पत्राचार का क्या निष्कर्ष निकलता है हाला कि पूर्व नगर विकाश मंत्री बहन प्रेमलता कटियार यहाँ तक साध्वी उमा भारती जो स्वयं को बिठूर के अति निकट बताती है ने भी कहा था कि ब्रह्मा की पीढ़ी बनायी जाए क्यो कि वाराणस के बाद उत्तर प्रदेश मे एक तरह से बिठूर ही बचता है जहाँ वाराणसी एन माधव मूर्ती,विनीत जी की माने तो वारानसी मे चौरासी घाट है । उसके बाद बिठूर मे ही सबसे ज्यादह बावन घाट है विकाश की द्रष्टि से फर्क केवल इतना है जो झांसी की रानी कहलाई लक्ष्मी बाई उनका जन्म बनारस के मनकर्णिका घाट पर हुआ था पर पूरा बाल्यकाल बिठूर जैसी वीरों की भूमि जिसे प्रामाणिकता से वीरो का ठौर याने बिठूर कहा जाता है 'क्रमशः'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें