अपराध मुक्त जनपद बनाने के लिए झांसी एसएसपी ने थानेदारों के कसे पेंच
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
Dec 24 2018
झांसी। अपने-अपने थाना क्षेत्र में फरार और वांछित अपराधियों को पकड़ा जाये। अपराधिक घटनाओं पर शीघ्र अकुंश लगाने का प्रयास किया। यदि ऐसा नहीं होगा तो कार्रवाही के लिए तैयार रहें। कुछ ऐसे ही निर्देश आज सख्त रुख अपनाते हुए झांसी एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिये हैं।
झांसी पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ ओपी सिंह की अध्यक्षता में जनपद के थानेदारों की अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सूचनाओं को गम्भीरता से लें। महिला सम्बधी शिकायतों को सुनकर गम्भीरता लें और निस्तारण करें। लम्बित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। इसके साथ थानों में रख-रखाव और साफ-सफाई बेहतर बनायें। रात्रि में पेट्रोलिंग व्यवस्था बढाई जाये। जिससे अपराध पर अकुंश लगाकर शासन के अनुरुप काम किया जाये। किसी भी सूचना को हल्के से नहीं लिया जाये। क्यों कि छोटी-छोटी वारदातें ही बड़ा रुप धारण कर लेती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें