सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयो रे आयो म्हारो पिया घर आयो से मीनल सक्सेना ने धूम मचा दी

गंगा महोत्सव दूसरा दिन 

आयो रे आयो म्हारो पिया घर आयो से मीनल सक्सेना ने धूम मचा दी       


कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए 

कानपुर।बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन  विद्यालय से आए नन्हें कानपुर नगर के 15 स्कूलों के 299 छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें कानपुर कन्या महाविद्यालय छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति श्री कैलाश नाथ बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता विशेषता हमारी है भारत एकता के लिए पहचाना जाता है ऐसा संदेश छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच से दिया गया एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत व एसएन सेन ग्रुप डी की छात्राओं द्वारा भागीरथी गंगा के स्वरूप पर मंचन किया गया गंगा को अविरल एवं निर्मल रखने की शपथ ली गई ग्रुप सी द्वारा छात्राओं ने गांव में विदा होकर आई नई नवेली दुल्हन के आगमन पर बधाई लोकगीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाए गीत गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की हरी प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत कर बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया आर्य कन्या विद्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तिरंगा परिधान पहनकर देश रंगीला रंगीला अनेकता में एकता का भारत में संदेश दे कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सतीश तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे l3.30 दोपहर से एथनिक शो ,जो कि  (यूनाइटेड इंस्टीटूट ऑफ डिजाइनिंग), कानपुर द्वारा 04 चरण में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में परंपरागत परिधानों में प्रस्तुति होगी।, इसके पश्चात कानपुर की मशहूर नौटंकी(विदित हो कि यह विधा लुप्त हो रही है) के नगाड़े की आवाज लोगों के कान में पड़ते ही ,कदम उसी दिशा(नौटंकी स्थल की ओर) में बढ़ जाते हैं। महोत्सव में नौटंकी की प्रस्तुति परंपरागत कला से नई युवा पीढ़ी को रूबरू कराना व मनोरंजन कराना है। इसके पश्चात लघु नाटक "चीनी कितने चम्मच" की आकर्षक प्रस्तुति  इस नाटक में शादी के पूर्व के मनोवृत्ति   व विचारों के प्रवाह से भरा है-युवा धड़कन को समेटे हुए। इसके पश्चात कवि सम्मेलन जिसमे सरिता शर्मा(कवित्री),अरुण जेमिनी ,दिनेश रघुवंशी,मुमताज नसीम(कवित्री),डॉ अंजना सेंगर जैसे नामी गिरामी कवि  होंगे वही संध्या समय हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत आयो रे आयो रे मारो पिया घर आयो राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया मीनल सक्सेना वहीं मंच संचालन  आशीष श्रीवास्तव ने किया वहीं  प्रमुख जजों में राजीव सक्सेना भूमिका निभाई l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।