बिजली कटौती से परेशान किसानों मे भारी आक्रोश
लखनऊ/ सरोजनीनगर
21 दिसम्बर 2018
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को चौबीस घण्टे बिजनी देना का दावा कर रही है।
वहीँ फ़तेहगंज उपखण्ड के अंतर्गत खुरूमपुर पॉवर हाउस के अधिकारी सरकार के मंसूबों पे पानी फेरने का काम कर रहे है।
लगभग पिछले पन्द्रह दिनों से कनेक्शन काटने के नाम पर अघोषित बीजली कटौती जारी है।
जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
इस समय किसानों को अत्यधिक बिजली की आवश्यकता है।
जिससे कि उनके गेहूँ की फसलों को सही समय पर पानी मिल सके।
चौबीस घंटों में बिजली का कई बार आना जाना लगा रहता है।
जिससे कि किसानों की फसलो को पानी देने में बहुत समस्या हो रही है।
लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार मासूम किसान हो रहे है।
बिजली विभाग के आला अधिकारियों को किसानो की जरा सी फ़िक्र नही है।
यदि किसानों की फसलों को समय पर पानी नही मिला तो उनकी फसल सूख जाएगी।
सूर्या वेब पोर्टल न्यूज़
पब्लिक पॉवर दैनिक समाचार
संवादाता
मिथलेश कुमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें