बिठूर गंगा महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
वन्दना देव राय ने प्रस्तुत किया देव दर्शन कथक नृत्य
पहले दिन कानपुर के कलाकारों ने मचाई धूम
बिठूर कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर l बिठूर गंगा महोत्सव का शुभारंभ कानपुर जिले का प्रथम नागरिक मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे विशिष्ट अतिथि डॉ निर्मला सिंह मंडलायुक्त दिनेश शर्मा जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी एडीएम फाइनेंस संजय चौहान उज्जैन उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने परंपरागत तरीके से दी प्रजनन किया कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने उस पार चंद किया इसी क्रम में 18 57 क्रांति के महानायक नाना साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत में देश की सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना श्रीमती वंदना देवराय ने अपने साथी कलाकारों के साथ देवदर्शन नमक स्तुति से की l महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंच से बोलते हुए मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानपुर बिठूर ब्रम्हा जी की भूमि(सृष्टि निर्माण स्थल), सीता की नगरी, लव-कुश का जन्म स्थान , रानी लक्ष्मी का शैशव काल एवं प्रथम स्वंतंत्रता संग्राम (1857) के शुरुआत की स्थली है। इस धरती को कोटिश नमन है। मंडलायुक्त श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक,धार्मिक एवं पौराणिक स्थल में महोत्सव में सभी उम्र के लोगो की भावनात्मकता का ख्याल रखा गया है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्य क्रम के साथ-साथ किड कृषि ,वैकल्पिक ऊर्जा फ़ूड स्टाल व अन्य स्टाल अपने अपने में अनूठे हैं।
परम पिता ब्रह्मा के द्वारा इसी स्थान से सृष्टि के उत्पत्ति की पौराणिक अवधारणा ,उसके पश्चात नानासाहेब पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, अजीमुल्ला एवं अजीजन बाई की कर्म स्थली है। उनकी कुर्बानी पीढ़ी-दर-पीढ़ी याद रहेगी। हम सब का दायित्व है कि धार्मिक स्थलों के सम्मान के साथ धरोहरों को संरक्षित रखें। लगातार 05 दिन बदल -बदल कर सांकृतिक कार्यक्रम होंगे।विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत बिठूर श्रीमती किले को मुक्त कराने की अपील की। कार्यक्रमों की अगली कड़ी में संध्या समय 6:00 बजे बिठूर के सुप्रसिद्ध घाट पत्थर घाट पर विशाल गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर जिले के आला अधिकारियों के अलावा हजारों क्षेत्रीय नागरिकों एवं कानपुर से आए अतिथियों ने हिस्सा लिया बिठूर गंगा महोत्सव में जहां एक और कानपुर से अलावा अन्य जिलों से आए कलाकारों ने 18 57 क्रांति से जुड़ी यादों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया वहीं दूसरी ओर 18 57 क्रांति और कानपुर की प्रमुख चीजों की झलकियां प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द किशोर शुक्ला मारुत मिश्र नाना राव पेशवा स्मारक के सहायक प्रबंधक उमेंद्र कुमार यादव गुरु महोत्सव के दौरान मौजूद थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें