पुलिस ने 17 गाडिय़ों के चालान कर साढ़े 8 हजार समन शुल्क वसूले
रिपोर्ट-लालता प्रसाद सलौनिया
कालपी (जालौन) पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश के अनुरूप कोतवाली कालपी की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 17 गाड़ियों के चालान करके साढ़े आठ हजार रुपये समन शुल्क वसूल किये। इस अभियान की खबर पाकर वाहन चालको में खलबली मच गई।
विदित हो कि कालपी बाईपास हाईवे की पौने दो कि.मी. फोरलेन सड़क न बनने से रोज - रोज वाहनों का जाम लग जाता है। इसके अलावा कई वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ियों को आगे निकालने के चक्कर में गलत दिशा में घुसकर ओवरटेक करने लगते हैं। जिससे जाम विकराल रूप धारण लेता है। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश को मद्देनजर रखकर कालपी कोतवाली के प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार तिवारी, जांबाज दरोगा दरोगा मंसूर अंसारी, विजय कुमार द्विवेदी,सर्वेश कुमार सिंह की पुलिस टीम ने हाईवे रोड में दुर्गा मंदिर चौराहे में चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस टीम के निशाने में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले रहे। टीम ने 17 वाहनों के चालान करके 8500 सौ रुपये समन शुल्क वसूल किया। पुलिस कार्यवाही से वाहन चालकों में बेचैनी दिखाई दी।
फोटो - कालपी हाइवे मे वाहन चैकिंग मे जुटे थानेदार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें