बगहा:- हरनाटांड़ पीएचसी में एएनएम आशा फैसिलिटेट की बैठक सम्पन्न हुई।
हरनाटांड़ संतोष कुमार
बगहा/हरनाटांड़ :- हरनाटांड़ पीएचसी में एएनएम आशा फैसिलिटेट की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पीएचसी प्रभारी राजेश सिंह नीरज द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया। इसमें आशा फैसिलिटेट के द्वारा विगत एक साल में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया गया तथा बीस दिन में प्रति माह के कारणों का निस्तारण दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। और मूल्यांकन स्थानीय स्तर से कराया जाएगा।प्रत्येक एएनएम को परिवार नियोजन ऑपरेशन हेतु कम से कम अपने क्षेत्र से पांच परिवार नियोजन लाभार्थियों को ऑपरेशन हेतु लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। और अपने पोषक क्षेत्र से सास-बहू सम्मेलन (परिवार नियोजन)कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रति आंगनबाड़ी केंद्रवार माइक्रो प्लान बनाने हेतु सभी को निर्देश दिया गया।जिसमें संगठक पूजा कुमारी जो लगतार दो बैठक से अनुपस्थिति पाई जा रही है। उनके ऊपर अनुशासनिक कार्यवाही हेतु कारण परीक्षण किया गया और सभी अनुपस्थित एएनएम का मानदेय अवरूद्ध हेतु कारण परीक्षण किया गया। मौके पर तमाम एएनएम सहित तमाम कर्मी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें