बेतिया:-किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली ।
बेतिया:-कृषि कार्य के लिए किसानों को अत्यंत सस्ती बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। अत्यंत वर्षापात या सूखा पड़ने की हालात में खेतों में सिंचाई करने के लिए डीजल इंजन सेट पर किसानों को निर्भर रहना पड़ता है। जिसमें सिंचाई लागत बहुत बढ़ जाती है। सरकार द्वारा किसानों की इस समस्या के मद्देनजर किसानों को खेतीबारी के लिए मुफ्त कनेक्शन एवं सस्ती अनुदानित दर पर बिजली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। किसानों से विद्युत संबंध हेतु आवेदन करने के समय कोई राशि नहीं वसूली जायेगी बल्कि विद्युत संबंध (कनेक्शन) स्थापित कर देने के बाद वह राशि 10 समान किस्तों में किसानों से वसूल की जा सकेगी।
खेती के लिए उपयोग की गयी बिजली का दर मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट होगा। वहीं किसानों को सुगमतापूर्वक विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विद्युत कनेक्शन हेतु आनलाइन पोर्टल www.nbpdcl.co.in पर भी आवेदन दिया जा सकता है। अगर नलकूप के पास विद्युत का लाइन उपलब्ध होगा तो मात्र सात दिनों के अंदर बिजली का मीटर संस्थापित कर कनेक्शन दे दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें