सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया 


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट की ओर से फरीदाबाद में पहली बार नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन हुआ। अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित होने वाले अवॉर्डी वरिष्ठ समाजसेवी रवि कालरा, फिरे चंद नागर, मिसिज यूनाइटेड  अमीषा चौधरी, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, सतेन्द्र यादव, हीरो भैया उदित, नारायण बैसला, ब्रह्म प्रकाश गोयल, कंचन लखानी, रजिया, पूनम सिनसिनवार, संजीव कुशवाहा, करमजीत कर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर आजाद कौशिक, जयदेव पाराशर, डॉ इंद्रजीत गौतम, मनधीर मान, मनमोहन भड़ाना, संजीव अग्रवाल, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, केंद्र प्रकाश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, फिल्म एक्टर देव शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, नागी गोल्डी, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, पंकज सिंह, मानव शर्मा, प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, संतोष यादव, सचिन तंवर, प्रवीन दत्त शर्मा आदि अतिथियों ने सभी आए हुए सभी अवॉर्डियों को सम्मानित किया। वहीं अवॉर्ड फंक्शन के आयोजक अरुण मिश्रा, अशोक डी स्टार, मनीष शर्मा, एडवोकेट पंकज पाराशर, दीपक कुमार ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मंच संचालन ममता दिलावरी, खुशबू कपूर ने किया। फंक्शन को सफल बनाने में विनेश, हिमांशु, साहित्य शर्मा, जावेद सैफी, सुरेश कुमार, अजय सिंह, भगवान दास, अनामिका, करण, दिव्यांश, विक्की, सूर्या आर्ट का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आजाद कौशिक ने कहा कि रिजर्वेशन हमारे देश की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है। देश की हर समस्या का इलाज रिजर्वेशन नहीं है। यह बात बिल्कुल सही है कि सभी को समान अवसर प्राप्त होने चाहिए और उन अवसरों के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को उसकी काबिलियत के अनुसार कार्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर इस ग्लोबलाइजेशन की वजह से बहुत ही प्रतिस्पर्धा है जिसमें हमारे देश के युवाओं को यदि राष्ट्र निर्माण में सही तरीके से योगदान देना है तो उन्हें प्रतिभा के अनुसार किसी भी कार्य के लिए उनका चयन किया जाना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सामाजिक कार्यों के निष्पादन के लिए सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट का शुभारम्भ

सामाजिक कार्यों के निष्पादन के लिए सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट का शुभारम्भ मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट नरकटियागंज  सत्यदेव जन सेवा ट्र्स्ट  कार्यालय का आज शुभारम्भ हरदिया वार्ड नम्बर 19, देवी स्थान के पास नरकटियागंज में हुवा। जिसका मुख्य उद्देश्य से सामाजिक कार्यों को सम्पादित करना है, इनके मुख्य उद्देश्यों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रधानता दिया गया है, ( बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, समाजिक समरसता के लिए कार्य करना जैसी तमाम सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन- जन तक पहुचाना है, एवं राष्ट्र के प्रति लोगो को जागरूक करना है। शुभारम्भ में कुंदन कुमार साहू, कनीय अभियंता नरकटियागंज मनरेगा, छोटन पाठक, मनोज मिश्रा, श्याम सुंदर राय,कौशल पांडेय, विजय पांडेय, जगत राम, मुन्ना सर्राफ, अंकित कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।