खाटू श्याम से आई अखंड ज्योत का मैलानी श्री श्याम परिवार समिति ने किया भव्य स्वागत
मैलानी खीरी
राजस्थान के जिला सीकर के खाटू धाम से चल कर,श्री श्याम यात्रा बाबा श्याम की पावन ज्योति लेकर मैलानी पहुंची,जहां भक्तों ने बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ पावन ज्योति का स्वागत किया गया।
श्री श्याम सरकार यात्रा के मैलानी आगमन पर कस्बे के श्याम भक्तों ने श्याम बाबा की पवन ज्योति का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया और सुंदर-सुंदर जयघोष के साथ यात्रा के साथ आयी पावन ज्योति को लेकर मैलानी श्री श्याम परिवार समिति मैलानी के संयोजक रामचंद्र अग्रवाल जी के यहां पहुंचें,पावन ज्योति के पहुंचने के पश्चात बाबा श्याम का सुंदर संकीर्तन किया गया जिसमें श्री श्याम सरकार यात्रा के साथ आए भक्तों ने सुंदर-सुंदर भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री श्याम सरकार यात्रा के परम श्याम साधक बृजपाल भारद्वाज एवं कथा वाचक अनिल शास्त्री ने बताया कि बाबा श्याम की यह अखंड ज्योति 13 सितंबर 2018 से खाटू धाम राजस्थान से चलकर देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई लगातार 366 दिन तक चलेगी व खाटू धाम राजस्थान में इस यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा के माध्यम से देश के श्याम भक्तों को श्याम बाबा के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना एवं श्याम बाबा के प्रति उनकी लगन को बढ़ाना हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्याम भक्त रामचंद्र अग्रवाल,पंडित राजेश शर्मा,अरविंद गोयल,टीटू जौहरी,प्रदीप शर्मा,आकाश बंसल,अंकित गोयल,आनंद कुमार मौर्य,गुड्डू गुप्ता,सत्यनारायण अग्रवाल,मुरारीलाल अग्रवाल एवं भीरा से आये विजय सिंघल,पीयूष अग्रवाल सहित सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें