अठारह सौ सत्तावन को दीवार पर उकेर रही छात्राएँ
कानपुर से मधुकरमोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज पोर्टल के लिए
कानपुर। बिठूर महोत्सव को सफल बनाने के लिए दयानंद गर्ल्स कॉलेज सिविल लाइंस के 19 बच्चों का एक ग्रुप बीते 2 दिनों से प्रतिदिन बिठूर के नाना राव पेशवा स्मारक में 18 57 से जुड़ी हुई कुछ यादव को रंगों के माध्यम से सजाने का कार्य कर रहा है टीम लीडर डॉक्टर शुभम शिवा ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल 15 से 18 तक पेशवाई स्मारक की दीवारों को सजाने का काम करेगा जिसमें प्रमुख रूप से नाना साहब रानी लक्ष्मी बाई तात्या टोपे ने किस किस तरह है फिरंगियो के विरूद्ध जंग कर अपने प्राणों की आहुति दी और भारत माता को मुक्त कराने के लिए खुदको बलिदान देकर देश को आजाद कराया उसकी वीरगाथा को दर्शाएंगे। ग्रुप में प्रमुख रूप से डॉ वर्षा सिंह पूनम श्रीवास्तव समीक्षा द्विवेदी अनम हेमलता तिवारी सौम्या ठाकुर आकांक्षा त्रिपाठी प्रमुख है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें