कालपी कॉलेज में दो नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ा
लालता प्रसाद सलौनिया
कालपी(जालौन) बुंदेलखंड विश्व विधालय स्तरीय परीक्षाओं को नकलविहीन परीक्षाओं को निपटाने के लिये कालपी कॉलेज कालपी के प्रशासन के द्वारा सख्त व्यवस्था की गई है।परीक्षा केंद्र में सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकल करने के मामले में दो परीक्षार्थियों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 दिसम्बर से 24 तारीख तक सेमेस्टर परीक्षायें कालपी कालेज कालपी में चल रही हैं। इस परीक्षा केंद्र में शताब्दी महाविद्यालय उरई, श्री कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय छिरीयां, अटराकला महाविद्यालय आदि के छात्र-छात्राएं एम.एस.सी व बी.एस.सी(एग्रीकल्चर) तथा एम.एस.सी के 628 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसम्बर की सुबह की पाली में केंद्रध्यक्ष डॉ मृत्युजय सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष डी. पी सिंह, सोमचन्द्र सचान ने छापा मारकर दो नक़्लचियो को पकड़ लिया है। प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष एम सिंह ने बताया कि नकलविहीन एवं शान्ति पूर्वक परीक्षाओं को निपटाने के लिए वरिष्ठ शिक्षिका डा सुधा गुप्ता के नेतृत्व में 3 सदस्यीय उडा़का दल गठित किया गया है। नकल के आरोप में 2 विद्यार्थियों के पकड़े जाने के बाद नकलची छात्रों में खलबली मच गई है।
फोटो - परीक्षा कक्ष में निगरानी करते कक्ष निरीक्षक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें