ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को लेकर विशेष पेंशन शिविर का हुआ आयोजन
December 24/2018
लखनऊ/सरोजनीनगर
सोमवार को सरोजनी नगर विकास खंड के सैदपुर पुरही गांव मे स्थित सामुदायिक केंद्र में विशेष पेंशन योजना के तहत कैम्प लगाकर वृद्धा, विधवा,व दिव्यांग गरीब लाभार्थियों के पेंशन फार्म का आवेदन स्वीकार किया गया।
कैम्प में मौजूद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण गोपी कृष्ण पाठक ने बताया सरकार ने यह विशेष पेंशन योजना कैम्प गांव गांव चालू करा कर लोगों के आवेदन गांव में करने का आदेश दिया है, साथ ही ४ दिसम्बर से २८ दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर कैम्प में जो लोग अभी तक दिव्यांग, विधवा,बृद्धा पेंशन का लाभ नही ले पा रहे थे।
वो भी अपना आवेदन करा सकते हैं।
सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सरोजनी नगर ने बताया कि यह कैम्प सरोजनी नगर के चिन्हित गांव कल्ली पश्चिम,जैती खेड़ा,पिपरसंड,बेहटा,परवर पश्चिम में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिसकी शुरुआत सोमवार से सैदपुर पुरही गांव से हुई है। कैम्प में आनलाइन आवेदन वृद्धा व विधवा मिलाकर १२ एवं विकलांग २२ आवेदन अधिकारियों को दिए गए।
कैम्प में ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण रवि भूषण पांडे, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सरोजनी नगर गोपी कृष्ण पाठक, ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।
सूर्या वेब पोर्टल न्यूज़
पब्लिक पॉवर दैनिक समाचार
संवादाता
मिथलेश कुमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें