एटीएम नही सुधरवाया सीनियर सिटीजन परेशान
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर। कभी कभी जरा-सी लापरवाही लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाती है जिसमे रुपयों की जरूरत तो अहम समस्या होती है अब इन्द्रा नगर को ही ले लो यह इलाका हर माने मे सभ्य लोगो का इलाका है।यहां ज्यादह तर वो व्रद्ध लोग अपने बच्चो से दूर रहते है। या यू कहे इन बुजुर्गो के बच्चे अपनी नौकरी या कारोबार के चक्कर मे दूर दराज के शहरो मे या फिर विदेशों मे जाकर बस गए है बताते चले इस पौश इलाके मे सुविधा के नाम पर स्टेट बैंक की एक मात्र शाखा है और इसी शाखा के दो एटीएम है पर उन मे एक बीते काफी समय से खराब पडा है और क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि उसे ठीक नही करवाया जाता है इस सन्दर्भ मे नवांगतुक शाखा प्रबन्धक प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया अभी हाल ही कुछ दिन पहले शाखा मे आई हू जल्दी ही ठीक हो जाएगा है ।आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ने कहा की बुजुर्गो काफी दिक्कत होती है
सवाल यह उठ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी बहुत कुछ आन लाइन करने की रोजाना पर अमल किया जा रहा सम्भावना ऐसे मे एटीएम भी सायद न रहे तब क्या किया जाएगा?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें