हरनाटांड़ बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।
हरनाटांड़ संतोष कुमार
बगहा/हरनाटांड़ : हरनाटांड़ बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को लौकरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने हरनाटांड़ बाजार की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों पर जमकर डंडा बरसाया। इस दौरान सड़क पर दुकान लगा रहे ठेले वाले, सब्जी वाले, फल वाले व रुई वाले आदि दुकानदारों को सड़क छोड़कर तीन फीट अंदर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान हरनाटांड़ बस स्टैंड के मुख्य चौराहे से लेकर महावीर मंदिर चौक व हाई स्कूल रोड तक सड़क के किनारे लगी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने का हर संभव प्रयास किया गया। महावीर चौक से हाई स्कूल की तरफ जाने वाली सड़कों पर बने सीढ़ी को यथा शीघ्र तोड़ने का निर्देश दिया गया। वहीं हरनाटांड़ स्थित एकमात्र यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध रूप से कब्जा करने को लेकर निर्देश दिया गया कि अविलंब यहां से अपना कब्ज़ा हटाए और यात्री प्रतीक्षालय को खाली करें। ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। अगर किसी प्रकार की अवहेलना की गयी तो कार्रवाई होना तय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें