भगवान हनुमान के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद का अलग अंदाज, बताया पूज्य महापुरुष
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी। भाजपा नेताओं और मंत्रियों की भगवान हनुमान को लेकर बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। झांसी पहुंचे योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का भगवान हनुमान को लेकर अलग अंदाज नजर आया। उन्होंनंे नाम न लेते हुए उन्हें पूज्य एवं महापुरुष बता दिया है। उन्होंने कहा कि जो पूज्य है, महापुरुष है, जिसे सभी मानते हैं, उनकी कोई जाति नहीं होती है। उस व्यक्ति का कोई परिवार नहीं होता है। बल्कि ऐसे लोग सबके होते हैं। वहीं फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को लेकर कि उनकी सुरक्षा पुलिस बाद में करेगी जनता पहले करेगी। क्यों कि यह भगवान बुद्ध की धरती हैं।
झांसी में कुशवाहा समाज का सम्मेलन हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या झांसी आए हुए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए भगवान हनुमान के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि उनका मानना है कि जो भी पूज्य है, महापुरुष है वह सभी का होता है। उसकी न कोई जाति होती और न ही धर्म। इसलिए महापुरुषों पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं हैं। यह लोकतंत्र है सभी अपनी बात रख सकते हैं, बोलने की संवाधिनक छूट है। कौन अपनी राय किस रुप में रखता है यह उसकी अपनी व्यक्तिगत राय हो सकती है। पार्टी की इस पर कोई राय नहीं है। पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है। यह जो भी ब्यान आये है तो व्यक्ति विशेष आये हैं। पूज्य एवं महापुरुष बता दिया है। उन्होंने कहा कि जो पूज्य है, महापुरुष है, जिसे सभी मानते हैं, उनकी कोई जाति नहीं होती है। उस व्यक्ति का कोई परिवार नहीं होता है। वह सभी के आराध्य होते है। उन्हें जाति-पात के पचड़े में नहीं डालना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें