साई मनोकामना पालकी उठाई गयी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए
कानपुर। बिठूर में निकाली गई मनोकामना साईं पालकी------- बिठूर कानपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साईं भक्त मंडल की ओर से रैना मार्केट कंपनी बाग चौराहा स्थित है साईं मंदिर से साईं बाबा की भव्य पालकी निकाली गई l पता तो चले कि हर वर्ष 16 दिसंबर को साईं बाबा की पालकी नवाबगंज स्थित रैना मार्केट से पालकी निकाली जाती है यह पालकी रैना मार्केट से चिड़ियाघर सिंहपुर चौराहा ईश्वरी गंज सुधांशु आश्रम सोती हुई बिठूर के साईं मंदिर में साईं बाबा की पालकी का पूजन होकर इस पालकी यात्रा का समापन होता है इस पालकी यात्रा में लाखों के तादात में श्रद्धालु साई कष्ट निवारण पालकी के साथ ओम साईं राम का उद्घोष करते हुए भक्ति भाव के साथ चल रहे थे साईं पालकी यात्रा का नागिन से बिठूर तक सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वागत पूजन आरती एवं भंडारा चल रहा था भव्य साईं पालकी में 90 वर्ष के बुजुर्गों के साथ 5 से 6 वर्ष के बच्चे पैदल चल रहे थे पालकी यात्रा में प्रमुख रूप से अविनाश गुप्ता प्रभात वर्मा कविता कोटवानी चल रहे थे वहीं रमेल गांव में राजेश यादव उर्फ मुन्नू यादव अतुल यादव जगदीश सभासद महेश दिवाकर ने साईं पालकी का पूजन किया साईं पालकी यात्रा के बिठूर पहुंचने पर कार्यक्रम संयोजक बब्लू जैन ने बिठूर से वापस आने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी पालकी यात्रा में प्रमुख रूप से नीरज गर्ग वेद शुक्ला संजय विश्वकर्मा आशा साहू शबाना प्रवीण विवेक मिश्र अशोक सोनी संजय त्रिपाठी हरिनाथ लल्ला भगवानदास ईश्वरी संदीप प्रमुख रूप से मौजूद थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें