सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नहरे पड़ी सूखी निजी नलकूपों से मनमाने दर पर पानी लेने को मजबूर अन्नदाता

नहरे पड़ी सूखी निजी नलकूपों से मनमाने दर पर पानी लेने को मजबूर अन्नदाता


December 21, 2018

लखनऊ। किसान हितैषी सरकार के तमाम दावे तब धरे के धरे रह जाते हैं जब किसान को उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति भी ना हो सके। सरकार के द्वारा वैसे तो किसानों के लिए तमाम तरह की योजनाओं के दावे किए जाते हैं, परंतु किसानों को समय पर उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले साधन उपलब्ध कराना हमेशा सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है, चाहे वह फसल कटने के समय पर फसल का उचित रखरखाव हो या उसका उचित मूल्य निर्धारित करते हुए किसानों को उचित मूल्य मिले यह निश्चित करना चाहे बुवाई के समय पर खाद की आपूर्ति या फसल की सिंचाई के समय पर मौजूदा नहरों में पानी की व्यवस्था करना।

आज हम बात कर रहे हैं सरोजनी नगर क्षेत्र की विभिन्न नहरों जैसे मोहान रजबहा, अमौसी रजबहा, गहरु रजबहा व इन से निकलने वाले दर्जनों माइनरो की जिनके द्वारा इलाके के सैकड़ों गांव के किसानों को उनकी फसलों में पानी देने के लिए सुविधा हो जाया करती थी।

किंतु दुर्भाग्यवश इन सभी मुख्य नहरों में लगभग साल भर से पानी ही नहीं छोड़ा गया, जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान खेतों के आस पास स्थापित किए गए निजी नलकूपों से मनमाने दर पर पानी लेने को मजबूर हैं। इसके अलावा कहीं कहीं पर तो मायनरों की सफाई करते हुए सरकारी धन के बंदरबांट का भी खेल बखूबी खेला जा चुका है।

किसानों को नहरों का पानी ना उपलब्ध कराते हुए नलकूप के महंगे पानी द्वारा सिंचाई करने पर फसलों में आने वाली लागत अपने आप बढ़ जाए करती है, जिससे कि सरकार का किसानों को उनकी लागत का दोगुना देने का वादा भी धरा का धरा रह जाता है।

सूर्या वेब पोर्टल न्यूज़ 
पब्लिक पॉवर दैनिक समाचार

संवादाता 
मिथलेश कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।