रिपोर्ट-- मनोज शेखर वर्मा
केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक को अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया
उन्नाव/हसनगंज- केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक को अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस पकड़ कर ले गई थाने से छोड़ा ।अजगैन कोतवाली के कुईथर गांव में कच्ची शराब बनने की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची कुईथर गांव निवासी हरि कृष्ण गौड़ जोकि केंद्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ में अध्यापक है । जिसने गांव के तालाब को मत्स्य पालन के लिए पट्टा करा रखा है जिस में मछली पालन का कार्य तो नहीं होता है बल्कि उस में खेती करवाता है। जिसकी की आड़ में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम भी करता है ।गांव वालों ने ग्राम प्रधान रईस अहमद से इसकी शिकायत की तो ग्राम प्रधान मौके पर गए वहां पर काफी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए लहन बरामद किया गया जिस पर प्रधान ने पूछताछ की तो प्रधान के साथ नोकझोंक होने लगी। जिस पर प्रधान ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 100 हरीश चंद्र गौड़ व दीपू अंकित पुत्रगण भगवानदीन को पकड़ कर थाने ले गई । जहां से उपरोक्त लोगों को छोड़ दिया गया चौकी प्रभारी नवाबगंज से बात करने पर बताया कि आपसी रंजिश के चलते लहन रखकर झूठे केस में फंसाने की साजिश की गई है ।वहीं अजगैन कोतवाल ने बताया कि लहन व बर्तन मिलने से शराब बनाने की पुष्टि नहीं होती है इसीलिए छोड़ दिया गया था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें