रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह
चूजे हुए हुए जलकर राख
बीघापुर/उन्नाव । बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक पोल्ट्री फार्म में पल रहे मुर्गी के चूजे जलकर राख हो गए ।ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया किंतु आग ने अपनी लपटों से पोल्ट्री फार्म को जलाकर राख कर दिया। जानकारी के अनुसार तहसील बीघापुर के गांव धुआंधार में बुधवार की रात लगभग 1:00 बजे गांव में बने पोल्ट्री फार्म के छप्परों में आग लग गई , फार्म के संचालक सुशील कुमार पुत्र लल्लूराम व उनकी पत्नी सविता देवी फार्म पर ही सो रहे थे ।छप्परों में लगी आग को देख कर गांव वालों को आवाज दी गांव वालों ने आकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू पाने के पहले ही पूरा पोल्ट्री फार्म जल कर राख हो गया । उसमें पल रहे 2710 चूजे जलकर मर गये । फार्म के छप्पर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है ,अनुमान लगाया जाता है कि उसी की चिंगारी से छप्परों में आग लगी होगी। हल्का लेखपाल कृपाशंकर गुरुवार सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की तथा अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है ।इस घटना से सुशील कुमार व उनकी पत्नी सविता देवी का रो- रो कर बुरा हाल था।घर की गाढ़ी कमाई लगा कर दो पैसे के इंतजाम में पोल्ट्री फार्म बनाया था,जिसके जलते ही सारे अरमान भी भस्म हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें