जितेंद्र पांचाल
मेहनताना न मिलने पर मजदूरों ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा।
कोसीकलां
नगर के भारतीय खाद्य निगम के मजदूरों ने उस समय सरकार व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जब उन्हें मजदूरी के पैसे पूरे नहीं दिये जा रहे थे। मजदूरों ने बताया कि उन्हें सीमित मजदूरी के अलावा प्रतिदिन 120 से 150 कटटे उठवाये जाते है जिनका कोई भी पैसा नहीं दिया जाता।
निगम में कार्य कर रहे मजदूर समसुददीन ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 100 कटटे उठवाने का प्रावधान है जिनके एवज में उन्हें 7000 रूपये माहवार दिया जाता है। लेकिन अब उनसे 120 से 150 कटटे तक उठवाये जाते है उनका कोई भी पैसा उन्हें नहीं दिया जाता। उन्होने बताया कि अन्य राज्यों में अलग से माल ढोने के रूपयें दिये जाते है लेकिन उन्हें सिर्फ 7000 रूपये महीने में ही गुजारा करना पडता है। इस दौरान बली मौ0, मीनूददीन, तैयब, नसरूददीन, भरतलाल, हेमन्त, रतनलाल, इरफान, नूरदीन, हनीफ, इकबाल, गुलाब आदि ने बताया कि उच्चाधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करा दिया गया है लेकिन किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की। जिससे अब वह हडताल का मन बना रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें