जितेंद्र पांचाल (मथुरा)
श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन
होडल:
उत्तर प्रदेश हरियाणा बार्डर पर स्थित देवी चित्रलेखा के द्वारा संचालित गौसेवा धाम हाँस्पीटल में शनिवार से श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर से 1100 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा से प्रारम्भ हुआ ! गौ महा महोत्सव का आयोजन आगामी सात दिनों तक चलेगा। जिसमें मुख्य कथा वाचक पं0 कृष्ण चद्रं शास्त्री जी महाराज अपने मुखारविंद से भागवत कथा का आम जनमानस को रसपान करायेगें।
सम्पूर्ण कलश यात्रा में आस पास के क्षेत्र से 4 प्रभात फेरियाँ , 5 कीर्तन मंडलियाँ तथा कई देवी-देवताओं की झाकियाँ विशेष आकर्षण का केद्रं रहीं। पूरा वातावरण भक्तिमय था ! गौसेवा धाम हाँस्पीटल आकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। तत्पश्चात श्रद्धालुजनों को भडांरा प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान कई हिंदूवादी संगठन बजरंग दल, गौरक्षक दल तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं को मिलाकर लगभग 5000 से भी अधिक लोग इस कलश यात्रा में सहभागी रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुये स्थानीय प्रशासन ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया ! इस दौरान राहुल शर्मा, राजकुमार सैनी, मनोज सक्सेना, पदम् शर्मा, पंडित जगदीश सुपनिया, जे पी सैनी, आदि सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें