जितेन्दर पांचाल मथुरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स की मनमानी।
जनपद मथुरा के एक सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में न तो डॉक्टर मिलते है और न ही अन्य कोई स्टाफ । प्रसुताओ को तो 2 से 3 घंटे इन्जार तक करना पड़ता है। जब लोगो ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। कोई कार्यवाही न होने के कारण एक ओर जहां ग्रामीणों में रोष व्याप्त है,वहीं दूसरी ओर डाक्टरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे है।
सहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शाम को 5 बजे के बाद कोई भी डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी मौजूद नही होता । जब इसकी सूचना सूरज जनहित एसोसिएशन एनजीओ की टीम को मिली तो उपरोक्त तथ्य की सत्यता का निरीक्षण करने के लिए सांय के समय जब सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां पर न कोई डॉक्टर और न ही कोई अन्य स्टाफ ।हाँ लेकिन वहां पर एक प्रसूता दर्द से कराहती हुई मिली। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यंहा पर पिछले तीन घण्टे से यंहा पर कोई उपस्थित नही है। इसके बाद हमारी टीम ने एसीएमओ डॉ. पीके गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि यह बात सत्य है। सभी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। लेकिन आज तक कोई इसकी जांच के लिए भी नही आया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें