कोसीकलां।
जितेन्दर पांचाल
शशक्त नारी से सुरक्षित होगा समाज।
महिलाओ, छात्राओं और युवतियों को आत्मरक्षा को लेकर स्कूल स्कूल जाकर उन्हें उसके गुर सिखाये गये तथा कराटे, कुश्ती, ताईक्वाण्डों, जूडो, आदि के लिये जागरूक भी किया।
नगर के प्रमुख समाजसेविका एवं हाईकोर्ट दिल्ली की वकील रूचि चौधरी द्वारा महिला सशक्तिकरण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर के कई बालिका विद्यालयों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। इस दौरान छात्राओं को मजनूओं और असमाजिक तत्व के लोगो से अचानक हमला करने तथाा छींटाकशी करने वालों को तुरन्त कार्यवाही कर घायल करने का डेमो भी दिया। जिसे छात्राओं ने बहुत ही संजीदगी से लेते हुये इसे आत्मरक्षा के लिये सीखने का मन बनाया। रूचि चौधरी ने बताया कि नगर में महिलाओं और छात्राओं के लिये प्रथम ऐसा केन्द्र बनाया है जहां कराटे, कुष्ती, ताईक्वाण्डों, जूडो, आदि सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होने सभी महिला शक्ति और छात्राओ ंसे केन्द्र पर आकर सीखने की गुजारिश की। उन्होने बताया कि इसकों लेकर 1 मई से 5 मई तक फ्री क्लास भी लगाई जायेगी जिसमें सारे क्षेत्र की सभी छात्रायें एवं महिलायें आकर फ्री ट्रेनिंग ले सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें