रिपोर्ट- हर्षित पटेल/अंजलि पांडेय
ग्रीनपार्क को मिल सकता है आईपीएल का मैच
*चेन्नई सुपरकिंग्स का एक मैच मिलने के आसार*
कानपुर-चेन्नई में कावेरी जल विवाद को लेकर चल रहे घमासान के बीच जहां पुलिस प्रशासन ने यहां हो रहे आईपीएल मैचों में सुरक्षा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मजबूरन बीसीसीआई को यहां बचे छह मैचों को स्थानान्तरित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। उसने इन्हें अन्य स्थान पर कराये जाने की घोषणा भी कर दी है। जिसके बाद अब उम्मीद जगी है कि यह मैच उन स्थानों पर कराये जायेंगे जहां पहले आईपीएल मैच हो चुके हैं। इस सूरत में कानपुर स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम को एक मैच मिलने के आसार है। वहीं अन्य स्थलों में रांची, केरल और लखनऊ के विकल्प भी हैं।
आईपीएल कमेटी ने आज इन स्थलों को लेकर चर्चा भी की। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ को मैच कराने की प्राथमिक्ता दी गयी थी लेकिन स्टेडियम के अनफिट होने के कारण यह मैच कानपुर कराने को कहा गया है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में चेन्नई के शेष मैच कराने वाले सभी स्थलों की घोषणा हो जायेगी। इन स्थलों के चयन में सबसे अहम भूमिका चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के मालिकानों की है, क्योंकि आईपीएल कमेटी द्वारा सुझाए हुए स्थलों में अंतिम मोहर उन्हीं की लगेगी। दूसरी तरफ आईपीएल चेयरमैन १५ अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं इस सूरत में यहां मैच होने की संभावनाएं अधिक हो चुकी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें