रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह
न खाउँगा न खाने दूँगा -साक्षी महाराज
बीघापुर,उन्नाव। न खाउँगा न खाने दूँगा,जिन लोगों ने खाया है वह भी निकाल लूंगा। उक्त उद्गार डाॅ0 साक्षी महाराज ने बीघापुर स्थित संदोही देवी मंदिर परिसर में आयोजित उज्ज्वला दिवस ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत गैस एजेन्सी बीघापुर द्वारा प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत के आयोजन में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गरीब ही गरीब को समझ सकता है।मोदी जी ने गरीबों के दर्द को समझा उज्ज्वला योजना के तहत पहले की सूची में कुछ नाम छूट गए थे।नई योजना के तहत जो गरीबों के नाम सूची से छूटे थे उन्हें कनेक्षन इस बार दिए जा रहे हैं। देष में 5 करोड़ गरीब परिवारों को कनेक्षन देने का लक्ष्य था जिसे बढ़ा कर 8 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।यह लक्ष्य अभी और बढ़ सकता है। उन्नाव जनपद में आज 47 स्थानों पर 5300 गैस कनेक्षन गरीबों को वितरति किए जाएंगे।वहीं आयोजन में पूर्व में उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्षन मिले थे और उन लोगों ने 6 बार सिलेण्डर की रिफिलिंग पूरी कर ली थी,उनकों सांसद साक्षी महाराज द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गए। जिनमें रष्मी पुत्नी मोहन लाल, सुषीला पत्नी कमल किषोर, रामा देवी पत्नी विनोद कुमार, माया देवी पत्नी सिया राम, मंजू देवी पत्नी उमेष चंद्र,मालती पत्नी हीरा लाल रहीं।वहीं आयोजन में बीघापुर गैस एजेन्सी के माध्यम से 141 नए नाभार्थियों को निःषुल्क गैस सिलेण्डर दिए गए।कार्यक्रम में महाप्रबध्ंाक व उप प्रबंधक सहित नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द नारायण षुक्ला, षत्रुघ्न गुप्ता, राज पटेल, षिव किषोर गुप्ता, धर्मेन्द्र कुरील, संजय षुक्ला, षत्रुघ्न सिंह,राम मिलन, अमित पटेल व एजेन्सी संचालक राघवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें