रिपोर्ट-- योगेंद्र गौतम
कठुवा रेप कांड में दैनिक जागरण की गलत रिपोर्टिंग ने पत्रकारिता जगत के लिए सवाल खड़े कर दिए
देश भर में महिलाओ के साथ हिसंक घटनाओ में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन देश के कोने से हर एक नाबालिक बच्ची से रेप की घटनाओं की खबर मीडिया के माध्य्म से आती रहती है । मगर देश में अपने आप को नंबर 1 अखबार बताने वाले हिंदी दैनिक अखबार" दैनिक जागरण के जम्मू के कठुवा मामले में जिस तरह कि ख़बर अपने अखबार में प्रकाशित की है वह अत्यंत गैरजिम्मेदाराना अंदाज में प्रकाशित की है। देश के प्रतिष्ठित अखबारों में शुमार किये जाने वाले अखबार दैनिक जागरण के इस गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग को लेकर देश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने अपने " स्पेशल शो वायरल सच मे जम्मू के कठुवा रेप कांड की जो सच्चाई सामने लाई है। उससे साबित होता है कि अगर गलत रिपोटिंग की जाये औऱ वह ख़बर अखबार में प्रकाशित हो तो इसके दूरगामी परिणाम भी हो सकते है।जैसे कि बताया कि मासूम नाबालिक बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो आयी है उसके मुताबिक बच्ची की वाइंजिन फ़टी है और कुछ खरोंचे भी जांघ के पास है , सबसे महत्वपूर्ण बात मेडिकल रिपोर्ट में यह दर्ज है कि सेक्सओल हरैसमेंट हुआ है जो कि साबित करता की बच्ची के साथ रेप हुआ है। जो कि सिद्ध करता है उसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी उल्लेख है।
पर दैनिक जागरण ने बिना एक्सपर्ट के खबर अखबार में प्रकाशित करके अपनी प्रतिष्ठा दांव में लगा दी। गलत खबर प्रकाशित होने के बाद लोगो ने शोशल मीडिया में तरह- तरह की बयानबाजी की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें