सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कठुवा रेप कांड में दैनिक जागरण की गलत रिपोर्टिंग ने पत्रकारिता जगत के लिए सवाल खड़े कर दिए

रिपोर्ट-- योगेंद्र गौतम


कठुवा रेप कांड  में दैनिक जागरण  की   गलत रिपोर्टिंग ने पत्रकारिता जगत   के लिए  सवाल खड़े कर दिए



देश भर में  महिलाओ के साथ हिसंक घटनाओ में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।  प्रतिदिन देश के कोने से हर एक नाबालिक बच्ची से रेप की घटनाओं की खबर मीडिया के माध्य्म से आती रहती है । मगर देश में अपने आप को नंबर 1 अखबार बताने वाले हिंदी दैनिक अखबार" दैनिक  जागरण के जम्मू के कठुवा मामले में जिस तरह कि ख़बर  अपने अखबार में प्रकाशित की है वह  अत्यंत गैरजिम्मेदाराना अंदाज में प्रकाशित की है। देश के    प्रतिष्ठित अखबारों में शुमार किये जाने वाले अखबार दैनिक जागरण के इस गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग को लेकर देश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने अपने " स्पेशल शो वायरल सच मे जम्मू के कठुवा रेप कांड की जो सच्चाई सामने लाई है। उससे साबित होता है कि अगर गलत रिपोटिंग की जाये औऱ वह ख़बर अखबार में प्रकाशित हो तो इसके दूरगामी परिणाम भी हो सकते है।जैसे कि बताया कि मासूम नाबालिक बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो आयी है उसके  मुताबिक बच्ची की वाइंजिन फ़टी है और कुछ खरोंचे भी जांघ के पास है , सबसे महत्वपूर्ण बात मेडिकल रिपोर्ट में यह दर्ज है कि सेक्सओल हरैसमेंट हुआ है जो कि साबित करता की बच्ची के साथ रेप  हुआ है। जो कि सिद्ध करता है उसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी उल्लेख है।

पर दैनिक जागरण ने बिना एक्सपर्ट के खबर अखबार में प्रकाशित करके अपनी प्रतिष्ठा दांव में लगा दी। गलत खबर प्रकाशित होने के बाद लोगो ने शोशल मीडिया में  तरह- तरह की बयानबाजी की।

दैनिक जागरण की इस तरह की गलत खबर ने लोगो के सामने कई प्रकार से सवालिया प्रश्न खड़े कर दिए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स...

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश ...

65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश

बगहा:- 65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश 65 वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा बगहा:- सशस्त्र सीमा बल  सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा के 65वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।दिनांक 01.12.2018 से 15.12.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इसअवसर पर 65वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उपेंद्र प्रकाश रावत ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपति महात्मा गांधी का मानना था  कि स्वच्छता ईश्वर के समान हैं।जहां स्वच्छता होती हैं वहां ईश्वर का वास होता हैं।इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए।इससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता हैं। दिनांक03.12.2018 से दिनांक 06.12.2018 तक 65वीं वाहिनी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी समवाय के जिम्मेदारी गांव के इलाकों में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरवा दोन, प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपवाल...