रिपोर्ट-मोहित मिश्रा
सैकड़ा बीघा फसल जलकर हुई राख
फतेहपुर चौरासी /उन्नाव- स्थानीय थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से खेतों में खड़ी आधा सैकड़ा बीघा फसल जलकर राख हो गई।अग्निशमन विभाग से कोई सहयोग न मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा ।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भड़सर नौसहरा गाँव में आज दोपहर बाद अज्ञात कारणों से गाँव के बाहर स्थित दुर्गा मन्दिर के निकट शिवा सिंह के खेत में अचानक आग लग गई।तेज हवाओं के साथ ही आग ने भी बृहद रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आसपास के खेत भी आग के आगोश में आते गये, पड़ोसी गाँव कोड़री, धोबाइया एवं महमदपुर,दर्शनखेड़ा, भूड़ आदि सहित काई गावों के हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बिना किसी परवाह के आग बुझाने में जुट गये। फायर स्टेशन को भी ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी, परंतु फायर स्टेशन से कोई दमकल वाहन नहीं आया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया, आग के एक घण्टे से अधिक समय तक ताण्डव के बाद ग्रामीणों के जूझने के बाद आग पर काबू पाया गया।भड़सर नौशहरा गाँव के यशपाल सिंह, सत्यपाल सिंहराजभूषण, आनन्द कुमार,विजयपाल, आलोक, संध्या सिंह, राजेश, कमलेश, ब्रजेन्द्र सिंह, रणेन्द्र सिंह, ब्रजराज, सुखदेव, रोहन सिंह आदि की करीब चालिस बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी।आग बुझने के बाद आए अग्निशमन दल पर भी किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख नागेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि यदि समय से अग्निशमन दल आ जाता तो इतना नुकसान न होता।समाचार लिखे जाने तक कोई राजस्व टीम मौके पर नहीं पहुँच पाई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें