रिपोर्ट: डॉ. मान सिंह
भाजपा की बैठक का हुआ आयोजन।
बीघापुर,उन्नाव। कमला पति इण्टर कालेज बीघापुर में आयोजित भाजपा की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीकान्त कटियार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत भगवन्तनगर विधान सभा में चयनित 22 गांवों में बारी बारी से पदाधिकारियों को रात्रि विश्राम करना है। रात्रि विश्रााम के दौरान उन गांवों के कार्यक्रम प्रमुख का नाम दूरभाश प्राप्त कर रात्रि चैपाल एवं प्रवास की व्यास्थाओं को सुनिष्चित करेंगे।चैपाल के दौरान गांवों में उज्ज्वला योजना , प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत षौचालय निर्माण, प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना, आयुश्मान भारत योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, आजीविका एवं कौषल विकास मेला, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिषन इन्द्र धनुश योजना, उजाला योजना, किसान कल्याण योजना आदि से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को अद्यतन जानकारी लेकर रहने के लिए सूचित कराना। प्रधान मंत्री,मुख्य मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार किस प्रकार गांवों का विकास ,सड़क, बिजली, आवास ,षौचालय, गैस सिलेण्डर, षिक्षा, चिकित्सा आदि को करते हुए पिछड़ चुके गांवों को विकासित गांव बनाने में लगी है,इसका विशय रखना। गरीबी रेखा के नीचे आने वाले जन जन के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विशय में बताना।तथा जिन्हें अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला,ऐसे पात्र लोगों की सूची तैयार करना ।ग्राम चैपाल एवं रात्रि निवास कार्यक्रम के दौरान आए आवेदनों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर लाभ दिलाने का प्रबंध कराना। कुछ प्रमुख प्रभावी लोगों के घर जा कर चाय पर चर्चा करना। बैठक में संजय षुक्ला, मदन मिश्रा, अरुण दीक्षित, विनोद लोधी,षत्रुघ्न सिंह, षिव बहादुर लोधी, अजय बाजपेयी, दीपक षुक्ला, श्रीकान्त तिवारी, रुद्र पाल सिंह, सरोज सिंह चैहान, अनुराग अवस्थी, सुरेन्द्र लोधी,बिन्दादीन पासवान, रज्जन पासवान, अमित पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें