रिपोर्ट--धर्मेंद्र कुशवाहा
सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े की सूचना पर एसडीएम ने विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये
सफीपुर /उन्नाव-
सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े की सूचना पर एस डी एम द्वारा पहले जाच फिर मामला सही पाए जाने पर अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये है ।भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार के कड़े रुख होने के बाद हुई कार्यवाही से भूमाफिया सकते में है।
सफीपुर विकास खंड कि ग्राम पंचायत देवगनमऊ मे ग्राम समाज कि ज़मीन पर पंचायत भवन बना है ।उसी ज़मीन पर पंचायत भवन के सामने गाँव के शिव प्रसाद पुत्र रामलाल ने करीब पाँच वर्ष पूर्व पहले कुछ सामग्री रख डेरा जमाया ।फिर धीरे धीरे निर्माण करा कब्जा कर लिया। इसी बीच ग्रमीणो सूचना भी दी ।पर लेखपाल से साठ गाँठ कर प्रशासन कि आँख मे धूल झोंकने का काम करता रहा लेखपाल ने भी अवैध निर्माण की बात छुपाकर प्रशासन को गुमराह करता रहा ।ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को अवैध कब्जे की सूचना दी लेकिन कोई असर नज़र नही आ रहा था ।सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद प्रशासन हरकत मे आया भू माफियाओं व अवैध कब्जेदारो पर शिकंजा कसने के लिये अधिकारियों ने कलम चलाने का काम शुरू कर दिया।जसकरण मौर्य ,शिवशंकर ,मलखे ,राजू ,उमेश ,दर्शन आदि ग्रमीणो ने एसडीएम कृपा शंकर यादव से शिकायत कर अवैध कब्जे को मुक्त कराने कि मांग उठाई। जिस को गंभीरता से लेकर एसडीएम ने तहसीलदार के नेत्रत्व मे टीम गठित कर मौके पर जाकर जाँच करने के भेजा ।जाँच मे सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण पाया गया। तहसीलदार ने एसडीएम को जाँच रिपोर्ट सौंपी दी ।जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने अवैध कब्जा धारक पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें