अंकिता पाल कानपुर विश्वविद्यालय
विधायक ने 3 महीने में 7 रोड बनवाने का वादा किया
कनपुर- ,
मुरली मनोहर जोशी कानपुर के संसद निधि से किदव ई नगर विधान सभा के वाटिका चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास विधायक महेश त्रिवेदी जी ने 56 लाख रुपए खर्च करने का फैसला किया और यानी 12 अप्रैल को रोड बनने का का प्रारंभ हो रहा और यह काम 3 महीने में पूरा करने की कोशिश की जा रही जिसमें 7 रोड और 1 हाईवे पुल बनवाने का वादा किया गया है और लोग भी उनके काम से काफी खुश है लोगो से बातचीत से पता चला कि विधायक ने 37 लाक तक का खर्चा किया है पर वह की गंदगी और गन्दी नलिया को देख कर तो नहीं लगता की बाजपा ने कुछ किया है। पर अभी लोग उनसे खुश है और 37 करोड़ों का काम करा चुके है ।पर कोई डेवलपमेंट नहीं दिख रहा । अभी उन्नाव में भजपा के एक विधायक के रेप केस हुआ है इन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और लड़कियो के लिए क्या क्या काम किए है। यह भी नहीं जबाब नहीं दिया अब 3 महीने बाद पता चलेगा की क्या काम किया और कैसा काम किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें