रिपोर्ट-मोहित मिश्रा
तेज आंधी पानी से किसानों के चेहरे मुरझाये
फतेहपुर चौरासी/ उन्नाव -क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरने से फसल चौपट अरबअन्नदाता मायूस हो गये।तेज हवा आने से कई जगह पेड़ गिरने से बिद्युत लाईन टूट गयी।
क्षेत्र में गत 12 अप्रैल की बारिश से किसान अब तक उबर नही पाया था कि आज फिर से अचानक तेज हवा के साथ ओले व बारिश से क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिरने से बिद्युत लाइन भी टूट गई ।बीते मंगलवार की शाम की हुई बूंदाबांदी ने क्षेत्रीय किसानों का नुकशान हुआ था चार दिन के बाद कुछ राहत मिली जिससे फसल सूख पायी थी कि आज फिर से हुई बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानो के लिए समस्या बन गयी।कड़ी मेहनत से तैयार फसल पकने पर किसानों के चेहरे खिल उठे थे लेकिन इस बेमौसम की बारिश ने किसानों के चेहरे को बुझा दिया है। वही जसरा गांव में तेज हवा पानी के साथ ओले भी गिरे किसान जमुनाधर ने बताया कि किसानो के लिए यह बेमौसम बारिश बड़ी नुकशान दयाक है। किसान तेजा, कैलाश पाल,जितेंद्र लोधी,धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम ख़राब होने के कारण फसल काट नहीं पा रहे हैं और जो खेतो में कटी पड़ी फसल है उसमे भी दीमक लग चुकी जिससे किसान के घर अनाज एवम् जानवरो के लिए भूसे का संकट सामने नजर आ रहा है। वहीं आम किसान भी पूरे साल का खर्चा कैसे चलेगा यह सोचकर बेचैन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें