सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

IPL सट्टेबाजी गैरकानूनी पर। फिर भी कोई रोक नही?


अंकिता पाल (कानपुर विश्विद्यालय ) जनसंचार जनसंपर्क विभाग

IPL सट्टेबाजी गैरकानूनी पर।   फिर भी कोई रोक नही?   कानपुर         
                  
सरकार के ठोस कदम।   आईपीएल जाना माना   सट्टेबाजी का। व काला धन का व्यपार है यह जानते हुए भी लोग अछुते नही है जैसा कि आप सब जानते है कि आईपीएल शुरू हो चुका है ना जाने कितने के भांडे फूट चुके है और कितने गिरफ्तार फिर भी सट्टेबाजी से लोग पीछे न हटते यह बेजोरागरों के लिए एक रुपए कमाने का तरीका है इसमें जितना घाटा है उतना ही फायदा इसलिए लोग इसको खेलना पंसद करते है 7 अप्रैल को आईपीएल शुरू हुआ जिसमें  दो टीमो ने खेल खेला मुम्बई इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ लोगो ने जम कर सटटे लगाए और कुछ जीते तो कुछ लोगो ने अपना घर तक गिरवी रख दिया । चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत हुए और दूसरा मैच संडे को पड़ा जो दिन में 4 बजे हुआ पंजाब व दिल्ली के बीच आधा घण्टे पहले टॉस होता है उसमें भी लोग सत्ता लगाते है और उसी शाम 8 बजे कोलकाता बैंगलोर के बीच खेल खेला गया । और आज यानी 9 अप्रैल को सन राइजर हैदराबाद व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेल चल रहा । आईपीएल में सैकड़ो लोगो को पैसा नही मिलता। न जने कितने दंगे औऱ लोगो की जान चली जाती है फिर भी सरकार ने कोई रोकथात नही की न ही आईपीएल वैन किया न ही लोगों को कोई मदद की यह जाने माने सेलेब्रिटीज़ तक सट्टा लगते है  वो भी टीमो पर ओर फ़्रांचीस भी लेते है जानी मानी प्रीति जिंटा की टीम पंजाब व शरूखान की कोलकाता और अनिल अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की मुम्बई इंडिया इन पर भी सरकार कोई ठोस कदम नही उठती तभी न जाने कितनो के सिर से छत उठ जाती है और कुछ आत्महत्या कर लेते है तबभी सरकार बैन नही करती इसमे मजबूत टीम को ज्यादा पैसे देने होते है कमजोर टीम को यह काला धन का बहुत बड़ा व्यपार है मुकाबला चाहे खेल के मैदान पर हो चाहे राजनीति के मंच पर, लाख कोशिशों और उपायों के बावजूद सट्टेबाजी रोकी नहीं जा सकी है. क्रिकेट में एक-एक बॉल और चुनाव में एक-एक वोट पर जहां करोड़ों के वारे न्यारे होते हों तो लगता है कि अब इसे कानूनी वैधता दिए जाने की ओर एक कदम आगे बढ़ाने का समय आ गया है.
बिना लाइसेंस के गुपचुप तरीके से सट्टेबाजी करने वालों पर सख्त सज़ा का प्रावधान भले ही हो लेकिन लाइसेंस धारी को सट्टेबाजी की कानूनी इजाजत दी जा सकती है. यानी सट्टेबाजी करो या ऑनलाइन जुआ खेलो, लेकिन सब कुछ सरकार की निगाहों में होना चाहिए और इन पर लगने वाला टैक्स सरकार को देना ज़रूरी होगा.सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी पर लॉ कमीशन जल्दी ही अपनी सिफारिशें सरकार को भेजने जा रहा है. क्रिकेट में सट्टेबाजी की शिकायतों और मैचों पर इसके विश्वव्यापी असर को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की पहल की है।।।               


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।