रिपोर्ट-प्रिया गुप्ता
सलमान को पाँच साल की सजा ,1998 मे कैरियर लग जाता दाव पर
कानपुर----
काला हिरण शिकार केस मे सलमान दोषी करार हुए।उसी दौरान जेल गये सलमान खान।एक ना एक दिन ऐसा होना ही था 20 साल बाद आज वो दिन आ गया । 2 अक्टूबर सन 1998 मे जब सलमान सिर्फ 32 साल के उम्र मे सबसे बड़ा झटका लगता है । सलमान खान बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ' की शूटिंग के लिए जोधपुर के कांकाड़ी गांव मे गये थे ।वह 2 अक्टूबर 1998 की रात थी ।जब दो काले हिरण सलमान खान की गोलीयो का शिकार बने ।इस मुकदमे मे गवाह ने जाच एजेंसी को जो बयान दिये उसके मुताबिक सलमान खान शिकार लरने के बाद गाँव वालो को बंदूक का डर दिखाते हुय जिपसी मे फरार हो गये ।सलमान के साथ सैफाली खान ,तब्बू ,सोनाली बेंद्रे ,नीलम ये सभी ने शिकार करने के लिए उकसाया था ।हालक़ि इनके अपराध साबित नही हुये ।इनके खिलाफ कोई सबूत नही मिले है ।ओर बिना सबूत किसी को गिरफ्तार नही किया जा सकता इसलिए इनको बरी कर दिया गया ।सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल मे कैदी 106 की नए पहचान के साथ दाखिल हुये।सभी का कहैना है की ये बहुत गलत ह लेकिन क्यों अगर आम व्यक्ति अगर कोई जुर्म करता है ।तो वो अपराध है ।और वही अपराध अगर बॉलीवुड अभिनेता करे तो सही है।आखिर कब तक लोगों के स्टेटस को देख कर जज करेंगे ।सजा मिलना तो जरूरी है ।क्योंकि एक समान सभी व्यक्ति के लिए नियम व कानून बने है ।अदालत ने बहुत सही फैसला लिया है ।अभियोजन पझ के वकील महिपाल विश्नोई ने बताया की सलमान को वन्यजीव कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार दिया गया ।दोषी व्यक्ति को अधिकतम 6 साल की कैद की सजा हो सकते है।सलमान खान अभिनेता को 5 साल कैद और 10 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें