बिजली पानी को लेकर काशीराम कलोनी मै मचा हडकम्प
जितेन्दर पांचाल की रिपोर्ट
नगर के समीपवर्ती गांव अजीजपुर में बने कांशीराम आवासों में रहने वाले लोग, बच्चे और महिलाये पिछले पांच दिनों से बिजली और पानी न आने को लेकर सड़क पर आ गये और जिला प्रशाशन तथा बिजली बिभाग को लेकर खूब नारेबाजी की ! इस इलाके के लोग चेयरमैन नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अस्थायी कनेक्शन देने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने पेयजल के लिए दो हैंडपंप लगवाने का आश्वासन भी दिया।
हाईवे किनारे स्थित गांव अजीजपुर में कांशीराम आवास बने हुए हैं। स्थानीय लोगो ने बताया की उन्हें आवास अलोट तो कर दिए लेकिन उनका कोई भी प्रमाण उन्हें नहीं दिया ! जिसके कारण यह बिजली के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे ! अब बिजली बिभाग ने पिछले 5 दिन से उनकी बिजली काट दी ! जिसके कारण उन्हें पानी की संशया भी हो गयी ! मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया जिससे उनकी कोलोनी में दर्जनों लोग बीमार हो गये ! समस्या खड़ी होने पर तमाम लोग चेयरमैन नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना कोसी पहुंचे। यहां एसडीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया के सामने समस्या रखी। बताया कि बिना बिजली पानी के परेशानी हो रही है।उन्होंने बताया कि डूडा ने अभी तक उन्हें मालिकाना हक वाले कागजात नहीं दिए हैं। इससे उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। एसडीएम ने विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार से फोन पर बात कर अस्थायी कनेक्शन देने की बात कही। पेयजल की समस्या को लेकर चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने दो हैंडपंप लगवाने को कहा है। चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने वहां कथित चौकीदार करन सिंह की भी शिकायत करते हुए कहा कि वह फ्लैटों को किराये पर उठाकर वसूली कर रहा है। एसडीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने इस मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें