रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुशवाहा
सफीपुर(उन्नाव) लड़की भगाने का आरोप लगाकर पुलिस ने आदर्श नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया ।अपने को बेकसूर बताकर मिन्नते करता रहा पर कर्मियों ने एक न सुनते हुए कोतवाली ले आए। जहा पहले से मौजूद लड़की की माँ ने उसकी पुत्री भगा ले जाने के आरोपी को पहचानने के दावे के साथ लिपिक को बेकसूर बताया। तब पुलिस ने लिपिक को छोड़ तो दिया पर यह खबर पाते है आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारियों ने उन्नाव हरदोई मार्ग पर बैठ पुलिस विरोधी जमकर नारे लगाए और अधिकारियों को दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाव निवासी एक किशोरी को देवगांव का सफाई कर्मी होरीलाल तीन दिन पूर्व लेकर रफूचक्कर हो गया उसकी माँ ने पुलिस में शिकायत की सुबह नौ बजे पुलिस का एक दल सफीपुर नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक होरी लाल के घर ग्राम जगदीश खेड़ा पहुचा लिपिक पर लड़की बरामद करने का कह पहले दबाव बनाया फिर कोतवाली चलने को कहा लिपिक ने अपने को बेकसूर और गलतफहमी होने की बात की पर वर्दी का रौब बजाए पसीजने के बढ़ता गया और उक्त कर्मी को जबरन लेकर कोतवाली ले आए इस बीच लिपिक से अभद्रता भी की गई कोतवाली में पहले से मौजूद तीन दिन से लापता किशोरी की माँ मौजूद थी जिसने लिपिक होरीलाल को देखते ही कहा कि यह वोह आरोपी नही है यह सुन पुलिस कर्मियों ने लिपिक को छोड़ तो दिया पर यह खबर कार्यालय पहुच गई जिस पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ आधा सैकड़ा सफाई कर्मी पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए उन्नाव हरदोई मार्ग पहुचे और वही बैठ आक्रोश जताया उसके बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,कोतवाली प्रभारी को पत्र सौप कहा कि परिवार और मोहल्ले वालों के समक्ष बेइज़्ज़त करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही अन्यथा प्रदर्शन की चेतावनी दी।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी के अनुसार मामला मात्र गलतफहमी का था। किशोरी को ले जाने वाले आरोपी का नाम भी होरी लाल होने के कारण पुलिस नगर पंचायत कर्मी को लाई तो पर तुरन्त बेइज़्ज़त छोड़ दिया गया।
लड़की भगा ले जाने के आरोप के चलते , पुलिस ने बेकसूरनगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया
सफीपुर(उन्नाव) लड़की भगाने का आरोप लगाकर पुलिस ने आदर्श नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक को घर से उठा लिया ।अपने को बेकसूर बताकर मिन्नते करता रहा पर कर्मियों ने एक न सुनते हुए कोतवाली ले आए। जहा पहले से मौजूद लड़की की माँ ने उसकी पुत्री भगा ले जाने के आरोपी को पहचानने के दावे के साथ लिपिक को बेकसूर बताया। तब पुलिस ने लिपिक को छोड़ तो दिया पर यह खबर पाते है आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारियों ने उन्नाव हरदोई मार्ग पर बैठ पुलिस विरोधी जमकर नारे लगाए और अधिकारियों को दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाव निवासी एक किशोरी को देवगांव का सफाई कर्मी होरीलाल तीन दिन पूर्व लेकर रफूचक्कर हो गया उसकी माँ ने पुलिस में शिकायत की सुबह नौ बजे पुलिस का एक दल सफीपुर नगर पंचायत के प्रभारी लिपिक होरी लाल के घर ग्राम जगदीश खेड़ा पहुचा लिपिक पर लड़की बरामद करने का कह पहले दबाव बनाया फिर कोतवाली चलने को कहा लिपिक ने अपने को बेकसूर और गलतफहमी होने की बात की पर वर्दी का रौब बजाए पसीजने के बढ़ता गया और उक्त कर्मी को जबरन लेकर कोतवाली ले आए इस बीच लिपिक से अभद्रता भी की गई कोतवाली में पहले से मौजूद तीन दिन से लापता किशोरी की माँ मौजूद थी जिसने लिपिक होरीलाल को देखते ही कहा कि यह वोह आरोपी नही है यह सुन पुलिस कर्मियों ने लिपिक को छोड़ तो दिया पर यह खबर कार्यालय पहुच गई जिस पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ आधा सैकड़ा सफाई कर्मी पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए उन्नाव हरदोई मार्ग पहुचे और वही बैठ आक्रोश जताया उसके बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,कोतवाली प्रभारी को पत्र सौप कहा कि परिवार और मोहल्ले वालों के समक्ष बेइज़्ज़त करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही अन्यथा प्रदर्शन की चेतावनी दी।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी के अनुसार मामला मात्र गलतफहमी का था। किशोरी को ले जाने वाले आरोपी का नाम भी होरी लाल होने के कारण पुलिस नगर पंचायत कर्मी को लाई तो पर तुरन्त बेइज़्ज़त छोड़ दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें