रिपोर्ट- अंकिता पाल
पोस्टर मेकिंग प्रोग्राम में बच्चो ने प्रतिभाग किया
कानपुर-
कानपुर यूनिवर्सिटी एम. जे. एम. सी फर्स्ट ईयर के छात्र वा छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रोग्राम रखा गया। जिसमें छात्र वा छात्रों ने बड़ चड कर हिस्सा लिया बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,शिक्षा और जल बचाओ आदि टॉपिक रखे एक छात्र ने सबसे बड़ी और सच्ची बात की(डी. के) आबोशन कराओ बेटी बचाओ न्याईक व्यवस्था पर सवाल उड़ाए और आयुषी ने जल बचाओ और प्रीति ने बच्चो से काम करने को ले कर। आकांक्षा ने नारी सक्तीकरण। प्रिया ने स्वछता अभियान आरती ने बेटी अंकिता ने होने वाले रेप को लेकर लिखा शिवम् ने स्वछता यूनिवर्सिटी की एच. ओ.डी अरविंद कुमार सिंह वा रश्मि गौतम ने बच्चो का साहस बढ़ाया । इसका उद्देश्य बच्चो की जिज्ञासा को जानने से था ।इसमें बच्चे की राय ली गई कि कैसे इन समस्याओं को दूर कर सकते है । आए दिन रेप छेडछाड़ की खबरे आती है ज्यदतार छात्र उसको ख़तम करने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें